Janmashtami 2018: 'नंदलाल' के जन्म पर इन संदेशों से दोस्तों को whatsapp, facebook पर दें बधाई

By गुलनीत कौर | Published: September 1, 2018 06:32 PM2018-09-01T18:32:46+5:302018-09-01T18:32:46+5:30

Happy Janmashtami 2018 Quotes, Wishes, Greetings, Messages for Whatsapp & Facebook in Hindi: सितंबर को रात 8 बजकर 47 मिनट से प्रारंभ हो जाएगी। यह तिथि अगली शाम 3 सितंबर, दिन सोमवार शाम 7 बजकर 20 मिनट तक रहेगी।

Happy Janmashtami 2018 quotes, wishes, greeting, messages for whatsapp, facebook, chat, SMS | Janmashtami 2018: 'नंदलाल' के जन्म पर इन संदेशों से दोस्तों को whatsapp, facebook पर दें बधाई

Janmashtami 2018: 'नंदलाल' के जन्म पर इन संदेशों से दोस्तों को whatsapp, facebook पर दें बधाई

3 सितंबर, दिन सोमवार को देशभर में विष्णु के 8वें अवतार भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में प्राचीन कृष्ण मंदिरों में तो भक्तों की भीड़ देखने को मिलती ही है, साथ में भारत के कई राज्यों, शहरों में भी लोग अपने तरीके से कृष्ण का आगमन दिवस मनाते हैं।

ज्योतिषियों के अनुसार भादो महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि (जन्माष्टमी) 2 सितंबर को रात 8 बजकर 47 मिनट से प्रारंभ हो जाएगी। यह तिथि अगली शाम 3 सितंबर, दिन सोमवार शाम 7 बजकर 20 मिनट तक रहेगी। लेकिन उदया तिथि 3 की होने के कारण 3 सितंबर की रात को ही सभी मंदिरों में कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता अनुसार भगवान कृष्ण का जन्म सबसे पवित्र दिन माना जाता है और इसदिन कृष्ण की अराधना करने से मन की हर मुराद पूरी होती है। इस अवसर आप कुछ संदेशों से अपने दोस्तों करीबियों को कृष्ण के जन्म की बधाई दे सकते हैं:

1. माखन चोर नंद किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल कर जन्माष्टमी मनाएं।
हैप्पी जन्माष्टमी

2. श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानियाँ आपसे आंखें चुराएं ,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं। 
हैप्पी जन्माष्टमी

3. कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।
हैप्पी जन्माष्टमी

4. देखो फिर जन्माष्टमी आई है
माखन की हांड़ी ने फिर मिठास बढ़ाई है
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी
वो दे आपको खुशियां सारी।
हैप्पी जन्माष्टमी

5. गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
हैप्पी जन्माष्टमी

6. मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर,
वो नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुःख हरने वाला,
मुरली मनोहर आने वाला है।
हैप्पी जन्माष्टमी

7. प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
हैप्पी जन्माष्टमी

8. नटखट कान्हा आए द्वार
लेकर अपनी बांसुरी साथ
मोर मुकुट सर पर सोहे
और आँखों में काजल की धार
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का शुभ त्यौहार।
हैप्पी जन्माष्टमी

ये भी पढ़ें: श्रीकृष्ण के 13 मंत्र, एक का भी जाप दिलाएगा आर्थिक तंगी से हमेशा के लिए छुटकारा

तरक्की चाहिए हो या घर में सुख-शांति, जन्माष्टमी के दिन करें ये 5 आसान टोटके

English summary :
Happy Janmashtami 2018:Happy Janmashtami 2018: According to the astrologers, Ashtami tithi (Janmashtami) Krishna Paksha of the month will start on September 2 at 8.00 pm. This date will be held on the next evening, September 3, Monday, 7am and 20 minutes. Due to the date 3 on the night of 3 September, the birth anniversary of Lord Krishna will be celebrated in all the temples.


Web Title: Happy Janmashtami 2018 quotes, wishes, greeting, messages for whatsapp, facebook, chat, SMS

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे