जन्माष्टमी : श्रीकृष्ण के 13 मंत्र, एक का भी जाप दिलाएगा आर्थिक तंगी से हमेशा के लिए छुटकारा

By गुलनीत कौर | Published: September 1, 2018 08:05 AM2018-09-01T08:05:22+5:302018-09-01T08:05:22+5:30

यह एक महामंत्र है, जिसका पांच लाख जाप व्यक्ति को करोड़पति बना सकता है

Krishna Janmashtami 2018: 13 powerful mantras of Lord Krishna | जन्माष्टमी : श्रीकृष्ण के 13 मंत्र, एक का भी जाप दिलाएगा आर्थिक तंगी से हमेशा के लिए छुटकारा

जन्माष्टमी : श्रीकृष्ण के 13 मंत्र

3 सितंबर, दिन सोमवार को देशभर में विष्णु के 8वें अवतार भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।  इस उपलक्ष्य में प्राचीन कृष्ण मंदिरों में तो भक्तों की तुनक देखने को मिलती ही है, साथ में भारत के कई राज्यों, शहरों में भी लोग अपने तरीके से कृष्ण का आगमन दिवस मनाते हैं।  धार्मिक मान्यता अनुसार भगवान कृष्ण का जन्म सबसे पवित्र दिन माना जाता है और इसदिन कृष्ण की अराधना करने से मन की हर मुराद पूरी होती है।  यहाँ हम मन्नत के अनुसार भगवान कृष्ण के 13 मंत्र बताने जा रहे हैं।  इस कृष्ण जन्माष्टमी इनमें से एक मंत्र का जपा करें और अपनी हर इच्छा को पूरा कर लें।  

1. परिवार के सुख के लिए:
"कृं कृष्णाय नमः"

2. धनवान बनने के लिए:
"ऊं श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा"
यह एक महामंत्र है, जिसका पांच लाख जाप व्यक्ति को करोड़पति बना सकता है

3. धन प्राप्ति के लिए:
"गोवल्लभाय स्वाहा"

4. भौतिक सुख पाने के लिए:
"गोकुल नाथाय नमः"

5. आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए:
"क्लीं ग्लौं क्लीं श्यामलांगाय नमः"

6. प्रेम विवाह करने के लिए:
"ॐ नमो भगवते श्रीगोविन्दाय"

7. वाणी शक्ति पाने का मंत्र:
"ऐं क्लीं कृष्णाय ह्रीं गोविंदाय श्रीं गोपीजनवल्लभाय स्वाहा ह्र्सो"

8. बाधा मुक्ति के लिए:
"ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीकृष्णाय गोविंदाय गोपीजन वल्लभाय श्रीं श्रीं श्री"

9. मन की मुराद पूरी करने के लिए:
"ॐ नमो भगवते नन्दपुत्राय आनन्दवपुषे गोपीजनवल्लभाय स्वाहा"

10. लक्ष्मी प्राप्ति के लिए:
"लीलादंड गोपीजनसंसक्तदोर्दण्ड बालरूप मेघश्याम भगवन विष्णो स्वाहा"

11. आर्थिक संकट दूर करने के लिए:
"नन्दपुत्राय श्यामलांगाय बालवपुषे कृष्णाय गोविन्दाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा"

12. चमत्कारी शक्तियां दिलाता है ये मन्त्र:
"ॐ कृष्ण कृष्ण महाकृष्ण सर्वज्ञ त्वं प्रसीद मे। रमारमण विद्येश विद्यामाशु प्रयच्छ मे"

ये भी पढ़ें: जन्माष्टमी 2018: 2 या 3 सितंबर को जन्माष्टमी, जानें किस दिन रखें व्रत और कब करें पारण

तरक्की चाहिए हो या घर में सुख-शांति, जन्माष्टमी के दिन करें ये 5 आसान टोटके

13. इस मंत्र से टल जाता है धन संकट:
"कृष्णःकर्षति आकर्षति सर्वान जीवान्‌ इति कृष्णः॥ ॥ ओम्‌ वेदाः वेतं पुरुषः महंतां देवानुजं प्रतिरंत जीव से"

English summary :
On 3rd September, the birth anniversary of Lord Vishnu's 8th incarnation(avatar), Lord Krishna, will be celebrated throughout the country. According to religious belief, Lord Krishna's birth is considered as the most sacred and holy day and on this day worshiping Lord Krishna fulfills every wish. Here are the 13 mantras of Lord Krishna which you can chant to worship Lord Vishnu's 8th incarnation on Krishna Janmashtami.


Web Title: Krishna Janmashtami 2018: 13 powerful mantras of Lord Krishna

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे