चैत्र महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। यह हिन्दू नववर्ष में पड़ने वाली पहली पूर्णिमा होती है। चैत्र पूर्णिमा को चैत पूनम या मधु पूर्णम के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन लोग पवित्र नदी में स्नान-ध्यान करते हैं। इस साल चैत्र पूर्णिमा 8 अप्रैल को पड़ रही है।
हर साल चैत्र पूर्णिमा के साथ हनुमान जयंती भी पड़ती है। इस दिन लोग हनुमान जी के साथ भगवान विष्णु की भी उपासना करते हैं। इस लॉकडाउन में लोग अपने घरों में रहकर पूजा-अर्चना करेंगे। चैत्र पूर्णिमा पर लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को इसकी बधाईयां भी देते हैं।
आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को चैत्र पू्र्णिमा की बधाई दे सकते हैं-
चैत्र पूर्णिमा का चंद्रमा होता है लुभावनापूरी करें आपकी सभी मनोकामनामां लक्ष्मी का भरपूर आशीर्वाद बरसेचैत्र पूर्णिमा की हार्दिक बधाइयांHappy Chaitra Purnima 2020
चैत्र पूर्णिमा का चांद सबसे सुन्दर होता हैऔर सबसे ज्यादा आशीर्वाद देता हैंआशा है इस रात आप सभी परचन्द्रमा का भरपूर आशीर्वाद बरसेHappy Chaitra Purnima 2020
संग गोपिया राधा चली कृष्ण के द्वारकान्हा के सांवले रंग की बिखरे छटा अपारपूर्णिमा के उज्जवल प्रकाश मिली वो कृष्ण सेरास लीला आज होगी और नाचेगा सारा संसारचैत्र पूर्णिमा की हार्दिक बधाईHappy Chaitra Purnima 2020
आश्विन मास की पूर्णिमा का रंग है निरालाइस दिन चमके चन्द्रमा सबसे प्याराबिखेर कर अपनी चांदनी दे हमको वो अपना आशीर्वादये है कामना हमारी इस सालHappy Chaitra Purnima 2020
राधा संग गोपियां चली कृष्ण के द्वार,सांवले रंग के कान्हा की बिखरे छटा अपार,पूर्णिमा के उज्जवल प्रकाश में मिली वो कृष्ण से,रास लीला होगी आज और नाचेगा संसार ।Happy Chaitra Purnima 2020