देवी दुर्गा शक्ति का प्रतीक बताई गई हैं। नवरात्रि महीने में देवी की उपासना की जाती है। हिन्दू धर्म में नवरात्रि के पर्व को बेहद शुभ माना गया है। माना जाता है कि भक्तों के कष्ट को हरने वाली मां दुर्गा की उपासना करने वाला उपासक अपने जीवन में प्रत्येक कठिनाई से ऊबर जाता है।
नवरात्रि के दिन मां की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। 9 दिनों तक चलने वाले इस पूजा में भक्त अपना सारा दुख-दर्द माता रानी को सुनाते हैं और उससे ऊबारने की कामना करते हैं।
इस बार चैत्र नवरात्रि का ये पावन पर्व 25 मार्च दिन बुधवार से शुरू हुआ है। जिसका समापन 2 अप्रैल को महानवमी वाले दिन होगा। चैत्र नवरात्रि को वासंतिक नवरात्र भी कहते हैं। इस दिन से ही हिन्दू नववर्ष यानि नवसंवत्सर 2077 की शुरुआत भी हो जाती है।
आप भी अपने जानने वालों अपने रिश्तेदारों-घरवालों को चैत्र नवरात्रि की बधाई दे सकते हैं-
रूठी है तो मना लेंगे,पास अपने उसे बुला लेंगे,मैया है वो दिल की भोली,बातों में उसे लगा लेंगे।
माता रानी वरदान ना देना हमें,बस थोडा सा प्यार देना हमें,तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।आप सब को नवरात्रि की शुभकामनाएं।
लाल रंग की चुनरी से, सजा मां का दरबारहर्षित हुआ संसार, मां आए आपके द्वारमुबारक हो आपको, नवरात्रि का त्योहार।
पग-पग में आपके फूल खिलें,खूशी आप सबको इतनी मिले,कभी ना हो दुखों का सामना,यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।
दिल मेरा झूमे माता के दरबार में, मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में। अब मुझको नहीं टेंशन कल होगा क्या, क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर मां की दया।।
मां की आराधना का ये पर्व है, मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है। बिगड़े काम बनाने का पर्व है, भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है।
लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो.गणेश का निवास हो,और माँ दुर्गा के आशीर्वाद सेआपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई…होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…होगी अब मन की हर मुराद पूरी…भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई।।
देवी के कदम आपके घर में आये,आप खुशहाली से नहाये...
परेशानियां आपसे आँखें चुराए,नवरात्रि की आपको शुभकामनाएं।
जगत पालन हार है मांमुक्ति का धाम है मां!हमारी भक्ति के आधार है मां,हम सब की रक्षा की अवतार है मां।