चैत्र नवरात्रि 2018: इन शुभ संदेशों से परिवार और परिजनों को दें 'माता' के महापर्व की बधाई

By धीरज पाल | Published: March 17, 2018 01:37 PM2018-03-17T13:37:49+5:302018-03-17T13:37:49+5:30

नवरात्रि में आदि शक्ति के नौ रूपों, जिन्हें नवदुर्गा भी कहा जाता है, उनकी पूजा की जाती है।

happy Chaitra Navratri 2018 wishes ,greeting, quotes, sms for Facebook and WhatsApp messages in Hindi | चैत्र नवरात्रि 2018: इन शुभ संदेशों से परिवार और परिजनों को दें 'माता' के महापर्व की बधाई

चैत्र नवरात्रि 2018: इन शुभ संदेशों से परिवार और परिजनों को दें 'माता' के महापर्व की बधाई

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 18 मार्च से हो रही है। नौ दिनों तक चलने वाले इस त्योहार की मान्यता आपको हिंदू घरों में दिख जाएगी। नवरात्रि शुरू होने से पहले घर-घर में इसकी तैयारी जोरों से चलने लगती है। इस अवसर पर बाजार भी सज जाते हैं, माता की चुनरी, पूजा सामग्री, कलश, मूर्ति आदि की यहां भरमार होती है। पूरे नौ दिन भक्त नौ देवियों की भक्ति-अराधना में लीन रहते हैं और वातावरण बेहद ही शांत रहता है।

घर-घर में कलश स्थापित कर माता की पूजा की जाती है और कई जगहों पर संध्या पाठ का आयोजन भी किया जाता है। लोग माता के लिए नौ दिन उपवास रखते हैं। सब अपने-अपने तरीके से माता को प्रसन्न करने में लगे रहते हैं। नवरात्रि में आदि शक्ति के नौ रूपों, जिन्हें नवदुर्गा भी कहा जाता है, उनकी पूजा की जाती है। ये नौ रूप इस प्रकार है: 

1. शैलपुत्री 
2. ब्रह्मचारिणी 
3. चंद्रघंटा 
4. कूष्माण्डा 
5. स्कंदमाता 
6. कात्यायनी 
7. कालरात्रि 
8. महागौरी 
9. सिद्धिदात्री

इस चैत्र नवरात्रि अपने मित्रों और रिश्तेदारों को भेजें ये बधाई संदेश:

लाल रंग की चुनरी से, सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ संसार, मां आए आपके द्वार
मुबारक हो आपको, नवरात्रि का त्‍योहार।।

दिल मेरा झूमे माता के दरबार में, मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में। 
अब मुझको नहीं टेंशन कल होगा क्या, क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर मां की दया।।

रूठी है तो मना लेंगे,
पास अपने उसे बुला लेंगे,
मैया है वो दिल की भोली,
बातों में उसे लगा लेंगे।।

माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की शुभकामनाएं।

पग-पग में आपके फूल खिलें,
खूशी आप सबको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।।

मां की आराधना का ये पर्व है, मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है। 
बिगड़े काम बनाने का पर्व है, भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है।।

लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।।

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई…
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…
होगी अब मन की हर मुराद पूरी…
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई।।

देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुशहाली से नहाये...

परेशानियां आपसे आँखें चुराए,
नवरात्रि की आपको शुभकामनाएं। 

जगत पालन हार है मां
मुक्ति का धाम है मां!
हमारी भक्ति के आधार है मां,
हम सब की रक्षा की अवतार है मां।

Web Title: happy Chaitra Navratri 2018 wishes ,greeting, quotes, sms for Facebook and WhatsApp messages in Hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे