Basant Panchami 2020: बसंत पंचमी का त्योहार देश भर में मनाया जा रहा है। हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाए जाने वाले इस खास त्योहार का हिंदू धर्म में काफी महत्व है। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा करने की परंपपरा है।
ऐसी मान्यता है कि इसी दिन मां सरस्वती की रचना ब्रह्मा जी ने की थी। नया काम शुरू करने के लिए भी ये दिन काफी शुभ माना गया है। इस बार हालांकि, बसंत पंचमी 29 और 30 जनवरी दोनों ही दिन मनाए जा रहे हैं।
पंचांग के अनुसार पंचमी तिथि की शुरुआत 29 जननरी की सुबह 10.45 बजे से हो रही है और इसका समापन 30 जनवरी को दोपहर 1.19 बजे होगा। दरअसल हिंदू धर्म में सूर्योदय के साथ तिथि का महत्व माना गया है। इसलिए उदया तिथि को माने तो सरस्वती पूजा 30 जनवरी को किया जाना चाहिए।
Basant Panchami: बसंत पंचमी पर बधाई संदेश
1. किताबों का साथ हो और पढ़ाई दिन रात होजिंदगी के हर इम्तिहान में आप हमेशा पास होसरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
2. इस साल का ये बसंत आपको खुशिया दें अनंतप्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंगहैप्पी बसंत पंचमी
3. मां सरस्वती का बसंत है त्योहारआपके जीवन में आये सदा बहारसरस्वती द्वार आपके विराजे हर पलहर काम आपका हो जाए सफल
4. मंदिर की घंटीआरती की थाली नदी के किनारे सूरज की लालीजिंदगी में आए खुशियों की बहारआपको मुबारक हो बसंत पंचमी का त्योहार
5. कभी न हो कांटों का सामनाजिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे Wish U Happy Basant Panchami
6. वीणा लेकर हाथ मेंसरस्वती हो आपके साथ मेंमिले मां का आशीर्वाद हर दिनमुबारक हो आपको बसंत पंचमी का ये दिनबसंत पंचमी की हार्दिक बधाई।
7. जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत,प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,बसंत पंचमी की बधाई !
8. पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंगरंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंगआपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंगसरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
9. इस साल का ये बसंतआपको खुशियों दे अनंतप्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंगहैप्पी सरस्वती पूजा 2020
10. फूलों की वर्षा, शरद की फुहारसूरज की किरणेंखुशियों की बहार, चंदन की महकअपनों का प्यार, शुभ हो आपके लिएसरस्वती पूजा का त्योहार