अक्षय तृतीया 2019 पर पाना है धन लाभ तो राशि अनुसार करें ये पाठ, होगी लक्ष्मी की शत-प्रतिशत कृपा

By गुलनीत कौर | Published: May 7, 2019 07:04 AM2019-05-07T07:04:47+5:302019-05-07T07:04:47+5:30

अक्षय तृतीया का पर्व मां लक्ष्मी की पूजा को समर्पित है। इसदिन लोग घर में भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की एक साथ पूजा करते हैं। क्योंकि यह दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के रूप में भी जाना जाता है इसलिए इसदिन लक्ष्मी-नारायण दोनों की पूजा का विधना है।

happy Akshaya Tritiya 2019 Do this puja on Akshaya Tritiya according to your zodiac sign | अक्षय तृतीया 2019 पर पाना है धन लाभ तो राशि अनुसार करें ये पाठ, होगी लक्ष्मी की शत-प्रतिशत कृपा

अक्षय तृतीया 2019 पर पाना है धन लाभ तो राशि अनुसार करें ये पाठ, होगी लक्ष्मी की शत-प्रतिशत कृपा

हिन्दू धर्म में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस साल यह 7 मई 2019, दिन मंगलवार को पड़ रहा है। इस मौके मां लक्ष्मी की कृपा अपाने के लिए हर कोई शास्त्रीय उपाय करने की तैयारे में है। ये उपाय धन की देवी को प्रसन्न कर घर में सुख-समृद्धि लाएंगी। चूंकि अक्षय तृतीया पर विभिन्न नक्षत्रों के मेल से शुभ संयोग बनता है, तो ऐसे में हर उपाय फलित सिद्ध होता है। 

अक्षय तृतीया समय, पूजा का शुभ मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2019 puja time)

मान्यता है कि ऐसा करने से धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। पंचांग के अनुसार 7 मई की सुबह 3 बजकर 17 मिनट पर वैशाख मास की तृतीया तिथि प्रारंभ हो जाएगी जो कि अगले दिन यानी 8 मई की सुबह 2 बजकर 17 मिनट तक चलेगी। इस बीच सुबह सूर्य उदय के बाद 5 बजकर 40 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 17 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है।

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ समय (Akshaya Tritiya gold buying time)

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर पीली वस्तुओं और सोना की खरीदारी से मां लक्ष्मी खुश होती हैं। ये चीजें धन की देवी को अत्यंत प्रिय हैं। इसलिए उनसे मंगल लाभ पाने के लिए इन्हें शुभ समय में घर में लाया जाता है। इस वर्ष अक्षय तृतीया खरीदने का शुभ समय 7 मई की सुबह 6 बजकर 26 मिनट से शुरू होकर रात्रि 11 बजकर 47 मिनट तक है। इस बीच कभी भी सोना-चांदी की खरीदारी की जा सकती है। 

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना किसके लिए शुभ? (Akshaya Tritiya gold buying significance)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अक्षय तृतीया पर विशेष ग्रहीय और नक्षत्रों के संयोग बनते हैं। ये संयोग ज्योतिष की बारह में से प्रत्येक राशि के लिए अलग अलग लाभ दिलाने वाले होते हैं। तो इस हिसाब से सभी के लिए सोने की खरीदारी शुभ नहीं होती है। कुछ लोगों के लिए सोना खरीदना शुभ होता है तो कुछ के लिए चांदी। इसके अलावा अन्य धातुओं की खरीदारी भी शुभ होती है।

अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी पूजा (Akshaya Tritiya Maa Lakshmi puja)

अक्षय तृतीया का पर्व मां लक्ष्मी की पूजा को समर्पित है। इसदिन लोग घर में भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की एक साथ पूजा करते हैं। क्योंकि यह दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के रूप में भी जाना जाता है इसलिए इसदिन लक्ष्मी-नारायण दोनों की पूजा का विधना है। किन्तु केवल लक्ष्मी मंत्रों और पूजा से कम नहीं चलेगा। इस अक्षय तृतीया यदि अधिक लाभ पाना है तो राशि अनुसार पूजा पाठ करें।

यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदा जाता है सोना, जानिए वैदिक और ज्योतिषीय कारण

अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार करें पूजा (Things to buy on Akshaya Tritiya):

मेष राशि -ज्योतिष शास्त्र की इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल है। यदि ये लोग अक्षय तृतीया पर सुंदरकांड का पाठ करें तो इन्हें ज्योतिष के सभी नक्षत्रों का पूर्ण लाभ हासिल होगा
वृषभ राशि - इस राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है, तो इन्हें अक्षय तृतीया पर श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए
मिथुन राशि - इस राशि के लोगों का स्वामी ग्रह बुध है। इन लोगों को अक्षय तृतीया पर विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए
कर्क राशि - इस राशि के लोगों का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है। इन्हें अक्षय तृतीया पर भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए। शिव मंत्र और जलाभिषेक करें
सिंह राशि - इस राशि के लोगों का स्वामी ग्रह सूर्य है। ये लोग अक्षय तृतीया पर आदित्यहृदयसोत्र का पाठ करें। लाभ होगा
कन्या राशि - इस राशि के लोगों का स्वामी ग्रह बुध है। इस ग्रह से लाभ पाने के लिए ये लोग अक्षय तृतीया पर विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें
तुला राशि - इस राशि के लोगों का स्वामी ग्रह शुक्र होता है। इन्हें अक्षय तृतीया पर श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए
वृश्चिक राशि - इस राशि के लोगों का स्वामी ग्रह मंगल है। ये लोग अक्षय तृतीया पर बज्रंग्बान का पाठ करें
धनु राशि - इस राशि के लोगों का स्वामी ग्रह गुरु है। इन्हें अक्षय तृतीया पर श्री रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए
मकर राशि - इस राशि के लोगों का स्वामी ग्रह शनि है। अक्षय तृतीया पर नक्षत्रों का लाभ पाने के लिए ये लोग हनुमान चालीसा का पाठ करें
कुंभ राशि - इस राशि के लोगों का स्वामी ग्रह शनि है। इहें अक्षय तृतीया पर शनि मंत्रों का जाप करना चाहिए
मीन राशि - इस राशि के लोगों का स्वामी ग्रह गुरु है। अक्षय तृतीया पर ये लोग अरण्यकाण्ड का पाठ करें

English summary :
In the Hindu religion, the festival of Akshaya Tritiya is celebrated on the third day of the Shukla party of Vaishakh month. This year it is going to be on 7th May 2019, Tuesday. Everyone is ready to take classical measures to fulfill the opportunity of Mother Lakshmi.


Web Title: happy Akshaya Tritiya 2019 Do this puja on Akshaya Tritiya according to your zodiac sign

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे