देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है हनुमान जयंती, मंदिरों में उमड़ा भक्तों का हुजूम

By धीरज पाल | Updated: March 31, 2018 12:42 IST2018-03-31T12:42:08+5:302018-03-31T12:42:40+5:30

सोशल मीडिया पर भी अभिनेता, नेता और पीएम ने भी  हनुमान जयंती पर देशभर के लोगों को बधाई दी

Hanuman Jayanti 2018 Hanuman Jayanti today whole nation celebrating festival lord Hanuman birth | देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है हनुमान जयंती, मंदिरों में उमड़ा भक्तों का हुजूम

देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है हनुमान जयंती, मंदिरों में उमड़ा भक्तों का हुजूम

पूरे देश भर में आज (31 मार्च) दिन शनिवार को हनुमान जयंती की धूम दिखाई दे रही है। देशभर के हनुमान मंदिरों में हनुमान जी के दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ा हुआ है। पवनपुत्र, बजरंगबली, राम भक्त, आदि नामों से उनके भक्त उन्हें पुकारते हैं। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को 'हनुमान जयंती' के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी दिन पवनपुत्र हनुमान ने माता अंजना के गर्भ से जन्म लिया था।

इस साल 31 मार्च 2018 को हनुमान जयंती है। इस दिन हनुमान भक्त बजरंगबली के नाम का व्रत रखते हैं। मंदिरों में हनुमान जी के भजन, चालीसा की गूंज होती है। माना जाता है कि इस दिन बजरंगबली को दिल से याद किया जाए तो हर मुराद पूरी होती है। 

यह भी पढ़ें- शनिवार को है हनुमान जन्मोत्सव, बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए करें ये 7 उपाय

मंदिरों में सुबह से ही हनुमान जी के दर्शन के लिए भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई। पूजा की थाली, प्रसाद व फल, फूल आदि चढ़ाने के लिए मंदिरों में पहुंचे भक्तों की आस्था देखने ही लायक थी। मंदिर में पुजारियों ने बताया कि यह भीड़ आज सुबह से शाम तक रहेगी। इस मौके पर वाराणसी के प्राचीन मंदिर में भगवान हनुमान की पारंपरिक तरीके से पूजा की गई और मंदिर के बाहर भक्तों की कतारें आस्था की मिशाल पेश कर रही थी।  


एक तरफ जहां मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ दिखी वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी अभिनेता, नेता और पीएम ने भी  हनुमान जयंती पर देशभर के लोगों को बधाई दिया। हनुमान जयंती पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने बजरंगबली की तस्वीर के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि हमेशा आप पर हनुमान की कृपा बरसती रहे। 


शास्त्रों की मानें तो शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से घर में मंगल बना रहता है। मान्यता ये भी है कि मंगलवार को हनुमान जी की सच्चे दिल से पूजा की जाए तो सभी अमंगल टल जाते हैं और भगवान हनुमान आपके घर की रक्षा करते हैं। इसके अलावा यह दिन भगवान शनि देव का भी दिन माना जाता है।  

Web Title: Hanuman Jayanti 2018 Hanuman Jayanti today whole nation celebrating festival lord Hanuman birth

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे