धन लाभ और सफलता पाने के लिए इस गुप्त नवरात्रि करें ये सरल उपाय, देवी होंगी प्रसन्न

By गुलनीत कौर | Updated: January 19, 2018 13:45 IST2018-01-19T13:35:36+5:302018-01-19T13:45:17+5:30

इस 18 से 26 जनवरी तक करें शास्त्रों में उल्लिखित मां दुर्गा को प्रसन्न करने के अचूक एवं सरल उपाय।

Gupta Navratri: Worship maa Durga with these simple remedies goddess will bless you with health wealth and success | धन लाभ और सफलता पाने के लिए इस गुप्त नवरात्रि करें ये सरल उपाय, देवी होंगी प्रसन्न

धन लाभ और सफलता पाने के लिए इस गुप्त नवरात्रि करें ये सरल उपाय, देवी होंगी प्रसन्न

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार प्रति वर्ष आदि शक्ति को समर्पित नवरात्रि का त्यौहार दो बार मनाया जाता है - पहला चैत्र और दूसरा शारदीय नवरात्रि। लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं कि साल में 2 नहीं बल्कि 4 नवरात्रि होते हैं। चैत्र और शारदीय दोनों नवरात्रि से कुछ दिन पहले गुप्त मनोकामनाओं की पूर्ति करें वाली 'गुप्त नवरात्रि' मनाई जाती है। ग्रेगोरियन कैलेन्डर के अनुसार पहले माघ मास की गुप्त नवरात्रि आती है जो इस बार 18 से 26 जनवरी, यानी पूरे 9 दिनों तक चलेगी। 

गुप्त नवरात्रि क्या है

शास्त्रों के अनुसार अन्य नवरात्रियों की तरह ही गुप्त नवरात्रि का भी बेहद महत्व है लेकिन उन लोगों के लिए इसकी महत्ता और भी अधिक बढ़ जाती है जो किसी खास मनोकामना के पूर्ण होने की इच्छा रखते हों। गुप्त नवरात्रि तंत्र मंत्र साधना के लिए जानी जाती है। इसके अलावा किसी खास इच्छा की पूर्ति जैसे कि धन, संतान सुख, शत्रु से मुक्ति, आदि के लिए भी गुप्त नवरात्रि पूजन किया जाता है। 

गुप्त नवरात्रि में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस दौरान दुर्गा सप्तशती पाठ और दुर्गा को प्रसन्न करने के कई उपाय किए जाते हैं। कुछ लोग गुप्त नवरात्रि के दौरान भी कन्या पूजन करते हैं ताकि आदि शक्ति की उनपर कृपा बनी रहे। अगर आप भी देवी दुर्गा की कृपा पाना चाहते हैं तो आगे बताए जा रहे उपायों को करें, मान्यतानुसार आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है। 

धन लाभ के लिए उपाय

धन लाभ पाने के लिए इस गुप्त नवरात्रि श्रीयंत्र पूजन करें। नौ दिनों में से किसी भी एक दिन सुबह स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें और साधना के लिए पीले आसान पर बैठ जाएं। अब अपने सामने तेल के 9 दीपक जलाएं। इसके बाद दीपक के सामने लाल चावल (कुंकुम से रंगे हुए) की ढेरी बनाएं और उसपर श्रीयन्त्र स्थापित करें। अब एक-एक करके कुंकुम, फूल, धुप तथा दीप से प्रयोग से मां दुर्गा के बीज मंत्र या किसी भी साधना मंत्र से श्रीयंत्र की पूजा करें। अंत में श्रीयंत्र को घर के मंदिर में स्थापित कर लें और अन्य सामग्री को बहते जल में प्रवाहित कर दें। 

दांपत्य सुख के लिए

पति-पत्नी में झगड़ा हो या आने वाले दांपत्य जीवन में सुख पा सकें इसके लिए गुप्त नवरात्रि के दौरान विशेष उपाय करें। गुप्त नवरात्रि में सभी नौ दिन या कम से कम सात दिनों तक रोजाना आगे बताई जा रही चौपाई का एक माला यानी 108 बार जाप करें। ऐसा करते हुए अग्नि में घी से आहुतियां भी दें। 
चौपाई - 'सब नर करहिं परस्पर प्रीति।
चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति।।'

मनपसंद वर या वधु पाने के लिए

मन मुताबिक अच्छा वर पाने के लिए गुप्त नवरात्रि में भगवान शिव और पार्वती जी का पूजन करें। इस चौपाई का नौ दिनों तक रोजाना 108 बार जाप करें:
चौपाई- 'हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया।
तहा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम । ।'

परीक्षा, इंटरव्यू में सफलता पाने के लिए

किसी भी परीक्षा या नौकरी के लिए इंटरव्यू में सफलता पीने के लिए आगे बताए जा रहे मंत्र का 108 बार स्फटिक की माला से जाप करें और इसके बाद ही परिक्षा/यइंटरव्यू  देने के लिए जाएं:
मंत्र- 'ॐ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट स्वाहा'

 

फोटो: विकिमीडिया कॉमन्स

Web Title: Gupta Navratri: Worship maa Durga with these simple remedies goddess will bless you with health wealth and success

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे