गंगोत्री धामः 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर रोहिणी नक्षत्र में सुबह 10.30 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 30, 2025 18:20 IST2025-03-30T18:19:57+5:302025-03-30T18:20:46+5:30

केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट क्रमश: दो मई और चार मई को खोले जाएंगे।

​​​​​​​Gangotri Dham 2025 live Will open devotees 30th April Akshaya Tritiya in Rohini Nakshatra at 10-30 am | गंगोत्री धामः 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर रोहिणी नक्षत्र में सुबह 10.30 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे

file photo

Highlightsगंगोत्री धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त निकाला गया।सुबह नौ बजे देवी गंगा की डोली गंगोत्री धाम पहुंचेगी।10:30 बजे उसके कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे।

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर रोहिणी नक्षत्र में सुबह साढ़े दस बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे। इसी दिन उत्तरकाशी जिले में स्थित एक अन्य धाम यमुनोत्री के कपाट भी खोले जाएंगे और इसके साथ ही प्रदेश में चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि हिंदू नववर्ष व चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के नवरात्रि के पहले दिन रविवार को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त निकाला गया।

उन्होंने बताया कि देवी गंगा की उत्सव डोली अपने शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा गांव से 29 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी और भैरों घाटी स्थित भैरव मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी। यहां से अगले दिन 30 अप्रैल की सुबह नौ बजे देवी गंगा की डोली गंगोत्री धाम पहुंचेगी।

जहां विधिवत पूजा अर्चना और हवन करने के बाद ठीक 10:30 बजे उसके कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट भी अक्षय तृतीया के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। हालांकि, कपाट खुलने का मुहूर्त छह अप्रैल को यमुना जयंती के अवसर पर तय किया जाएगा। दो अन्य धामों-केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट क्रमश: दो मई और चार मई को खोले जाएंगे।

Web Title: ​​​​​​​Gangotri Dham 2025 live Will open devotees 30th April Akshaya Tritiya in Rohini Nakshatra at 10-30 am

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे