लाइव न्यूज़ :

Ganga Dussehra 2021: गंगा दशहरा कब है? क्यों मनाया जाता है और क्या है धार्मिक महत्व, जानें सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 16, 2021 3:15 PM

Ganga Dussehra 2021: पौराणिक कथाओं के अनुसार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को ही माता गंगा धरती पर आई थीं। यही कारण है कि इस दिन गंगा दशहरा मनाया जाता है।

Open in App
ठळक मुद्देगंगा दशहरा का त्योहार इस बार 20 जून, रविवार को पड़ रहा हैहर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन मनाया जाता है गंगा दशहराइस दिन गंगा नदी में स्नान का है बेहद महत्व, मान्यता है कि इसी दिन माता गंगा धरती पर आई थीं

हिंदू मान्यताओं में गंगा को सबसे पवित्र नदी कहा गया है। ऐसी मान्यता कि इसमें डुबकी लगाने वालों के पाप का नाश हो जाता है। इसलिए गंगा को पापनाशनी और मोक्षदायनी भी कहा गया है। इसी नदी से जुड़ा एक बेहद अहम त्योहार 'गंगा दशहरा' (Ganga Dussehra) है। यह हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन मनाया जाता है। हिंदू पौराणिक कथाओं के मुताबिक मां गंगा इसी दिन भगीरथ की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर धरती पर आई थीं। 

Ganga Dassehra 2021: गंगा दशहरा कब है?

गंगा दशहरा इस बार 20 जून (रविवार) को पड़ रहा है। पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ की दशमी तिथि की शुरुआत 19 जून को शाम 6.50 बजे से ही शुरू हो जाएगा और इसका समापन 20 जून को शाम 4.25 बजे होगा।

हालांकि उदया तिथि 20 जून को होने के कारण गंगा दशहरा इसी दिन मनाया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन गंगा में स्नान करना चाहिए। ऐसे करने से जातक के पाप मिट जाते हैं और वह मोक्ष का अधिकारी बनता है। गंगा स्नान के बाद दान की भी परंपरा है। कोरोना संकट में घर में भी गंगा जल की कुछ बूंद डाल कर स्नान कर सकते हैं।

Ganga Dassehra 2021: गंगा दशहरा क्यों मनाते हैं

ऐसी पौराणिक कथा है कि बेहद प्राचीन काल में गंगा नदी धरती पर मौजूद नहीं थीं। मान्यताओं के मुताबिक ऐसे में राजा भगीरथ ने अपने पूर्वजों के मोक्ष के लिए बेहद लंबी और कठिन तपस्या की। वे पितृगणों को जीवन-मरण के चक्र से मुक्त करना चाहते थे। भगवान विष्णु उनकी तपस्या से प्रसन्न हुए और माता गंगा भी धरती पर आने के लिए तैयार हो गईं।

हालांकि, मां गंगा का वेग इतना अधिक था कि वे सीधे स्वर्ग से धरती पर सीधे आतीं तो पाताल में चली जाती। ऐसे में भगीरथ ने भगवान शिव की अराधना की।

इसके बाद भगवान शिव ने धरती पर माता गंगा के उतरने से पहले उन्हें अपनी जटाओं में धारण किया। इस तरह गंगा के तेज वेग में कमी आई और वे फिर भगवान शिव की जटाओं से होते हुए धरती पर आईं। ऐसा कहते हैं  कि ज्येष्ठ मास की दशमी को ही गंगा माता धरती पर आईं थी। इसके बाद से गंगा दशहरा मनाने की परंपरा शुरू हुई।

टॅग्स :गंगा दशहराहिंदू त्योहारभगवान शिवभगवान विष्णु
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDiwali 2024: सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर की पीर पंजाल रेंज में मनाई दिवाली, 8,000 फीट की ऊंचाई पर गाए भजन; देखें वीडियो

पूजा पाठDiwali 2024 Upay: दिवाली की रात जरूर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, सुख-समृद्धि, शांति, और सौभाग्य में सहायक...

भारतDiwali Rangoli Design 2024: सिंपल और आसान रंगोली डिजाइन, दिवाली पर मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद

पूजा पाठDiwali 2024: आज है दिवाली, इस शुभ मुहूर्त पर होगी लक्ष्मी पूजा; जानें क्या करें-क्या न करें

भारतDiwali Wishes In Hindi: दिवाली पर भेजें ये शुभकामना संदेश, कहें हैप्पी दिवाली 2024

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 31 October 2024: आज वृषभ, मेष, सिंह समेत 7 राशिवालों के लिए शुभ दिन, मिलेगी कोई बड़ी उपलब्धि

पूजा पाठआज का पंचांग 31 अक्टूबर 2024: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAyodhya Deepotsav 2024: घर बैठे आप भी देख सकते हैं रामनगरी का दीपोत्सव, लाइव देखने को लिए बस करना होगा ये काम

पूजा पाठआज का पंचांग 30 अक्टूबर 2024: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठNarak Chaturdashi 2024: यम यातना से मुक्ति के लिए दीपदान, क्या है महत्व