Ramzan Qawwali: रमज़ान के दिनों जरूर सुनें यूट्यूब पर ट्रेंड हो रही ये 5 कव्वाली, दिल-दिमाग को मिलेगा सुकून

By उस्मान | Published: May 3, 2019 06:04 PM2019-05-03T18:04:15+5:302019-05-03T18:04:15+5:30

रमज़ान के दिनों रोजेदार नमाज़, कुरआन पढ़ने और दुआ करने के साथ-साथ रमज़ान की कव्वाली भी सुनते हैं। इस समय यूट्यूब पर कई सारी रमज़ान की कव्वाली वायरल हो रही हैं। उनमें से कुछ खास हम यहां पेश कर रहे हैं। इन्हें सुनें और अल्लाह की इबादत में खो जाएं।

free top 5 Ramzan Qawwali video audio in hindi, Ramzan Qawwali lyrics in hindi, ramjan ki naat | Ramzan Qawwali: रमज़ान के दिनों जरूर सुनें यूट्यूब पर ट्रेंड हो रही ये 5 कव्वाली, दिल-दिमाग को मिलेगा सुकून

फोटो- पिक्साबे

रमज़ान का पाक महीना 5 या 6 मई से शुरू होने वाला है। मुस्लिमों के लिए यह महीना बेहद खास होता है। इस महीने को रहमत और बरकत का महीना कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस महीने में जन्नत के दरवाजे खुल जाते हैं और रोजेदारों को सबसे ज्यादा सवाब मिलता है। रोजेदार पूरे महीने रोजे रखकर कुरआन, नमाज़ और दुआ पढ़ते हैं। 

रोजेदार सुबह सूर्योदय से पहले उठकर सहरी यानी खाना खाते हैं और दुआ पढ़कर रोजा रखते हैं। पूरा दिन भूखा-प्यासा रहकर पांचों समय की नमाज़ अदा करते हैं। कुछ लोग नमाज़ और दुआ पढ़ते हुए अपना पूरा दिन मस्जिदों में गुजारते हैं, तो कुछ लोग अपने-अपने कामों में व्यस्त हो जाते हैं। शाम को सूर्यास्त यानी इफ्तारी करके रोजा खोलते हैं।

रमज़ान के दिनों रोजेदार नमाज़, कुरआन पढ़ने और दुआ करने के साथ-साथ रमज़ान की कव्वाली भी सुनते हैं। इस समय यूट्यूब पर कई सारी रमज़ान की कव्वाली वायरल हो रही हैं। उनमें से कुछ खास हम यहां पेश कर रहे हैं। इन्हें सुनें और अल्लाह की इबादत में खो जाएं।

1) रमज़ान मुबारक
इस कव्वाली को मशहूर बॉलीवुड गायक अलताफ राजा ने गाया है। यकीनन उनकी आवाज में यह कव्वाली आपको बहुत पसंद आएगी। इसे अभी तक करीब तीन लाख लोग सुन चुके हैं।

  

2) सुनों रमज़ान की दास्तान 
रमज़ान की यह खास कव्वाली यूट्यूब की ट्रेंड लिस्ट में काफी ऊपर है। फिलहाल 07 लाख से भी अधिक लोग सुन चुके हैं और समय के साथ तेजी से इस वीडियो के व्यूज बढ़ते चले जा रहे हैं। इसे आरजू बानो और जानी बाबू ने गाया है। आप भी सुनें यह ट्रेंडिंग कव्वाली।

 

3) मैं भी रोजा रखूंगा
यह कव्वाली यूट्यूब पर 19वें नंबर पर ट्रेंडिंग में है। इसे अभी तक दो लाख से ज्यादा लोग सुन चुके हैं। इसे किसी बच्चे न गाया है और इस आवाज़ को खूब पसंद किया जा रहा है। पिछले साल अपलोड हुई इस कव्वाली पर खूब कमेंट भी हुए हैं।

 

4) जन्नत में बना लो घर
पिछले साल अपलोड की गई इस कव्वाली को दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। इस सूफियाना कव्वाली को सुनकर आप इसमें पूरी तरह खो जाएंगे। अब्दुल हबीब की आवाज सीधे आपके दिल में उतरती है।

English summary :
The holy month of Ramadan begins from May 5 or 6 this year. This month is very special for Muslims. This month is called Rahmat and Barkat month. It is believed that in this month the doors of the janat opens


Web Title: free top 5 Ramzan Qawwali video audio in hindi, Ramzan Qawwali lyrics in hindi, ramjan ki naat

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे