नई दिल्ली, 18 मार्च। नवरात्र पर्व के आगाज के साथ ही रविवार से नव संवत्सर की शुरुआत हो चुकी है। इस पर्व की रौनक देश भर के तमाम देवी मंदिरों में देखने को मिल रही है। वहीं पूजा और व्रत के मद्देनजर बाजारों में रौनक है। मंदिरों में सफाई के कार्य और पूजन की तैयारियां के कार्य पहले ही शुरू किए जा चुके थे। रविवार तड़के मंदिरों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।
नवरात्री के पहले दिन दिल्ली स्थित कालकाजी मंदिर में श्रद्धालु पहली आरती में शामिल होने और पूजा करने के लिए बड़ी तादाद में पहुंचे।
इसके अलावा मुंबई के मुंबा देवी मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु नवरात्र के पहले दिन सुबह बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचे।