अमरनाथ गुफा में प्रकट हुए बाबा बर्फानी, सामने आई इस साल की पहली दिव्य झलक

By प्रिया कुमारी | Published: June 3, 2020 11:30 AM2020-06-03T11:30:03+5:302020-06-03T11:30:03+5:30

अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले गुफा की शिवलिंग की पहली तस्वीर सामने आई है। इस बार शिवलिंग का आकार काफी भव्य है, माना जा रहा है कि पिछले शर्दियों में काफी बर्फबारी के कारण ऐसा हुआ है।

during corona lockdown amarnath yatra cave Baba Bafarni first photo revealed public yatra may be start soon | अमरनाथ गुफा में प्रकट हुए बाबा बर्फानी, सामने आई इस साल की पहली दिव्य झलक

अमरनाथ गुफा में प्रकट हुए बाबा बफार्नी (Photo-social media)

Highlightsअमरनाथ मंदिर की यात्रा शुरू होने से पहले मंदिर की गुफा से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आई है। अमरनाथ यात्रा को लेकर कहा जा रहा है कि स्थगित यात्रा पर कोई निर्णय किया जा सकता है।

जम्मू कश्मीर में स्थित अमरनाथ मंदिर की यात्रा शुरू होने से पहले मंदिर की गुफा से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आई है। ये तस्वीर ऐसे वक्त पर सामने आई है जब कोरोना संकट को लेकर अमरनाथ यात्रा पर रोक लगी है। हर साल अमरनाथ यात्रा की शुरुआत जून महिने से शुरू हो जाती थी जो रक्षाबंधन के आसपास खत्म होती थी लेकिन इस बार कोरोना के कारण इस यात्रा पर प्रशासन ने रोक लगा दिया गया है। अमरनाथ यात्रा को लेकर अभी तक असमंजस है, अभी तक यात्रा को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

भारत में अमरनाथ यात्रा का बहुत ही महत्व है। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु हर साल बाबा बर्फानी के दर्शन करने जाते है। इस भारी संख्या में लोगों के लिए अमरनाथ पर प्रतीबंध लगाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि स्थगित यात्रा को लेकर कोई निर्णय किया जा सकता है। प्रशासन का मानना है कि अमरनाथ यात्रा के जम्मू बेसकैंप से लेकर , तमाम बसों, यात्रा मार्ग पर लगने वाले भंडारों और पवित्र गुफा तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। 

कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। हालांकि अबतक अधिकारिक रूप से कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन हालात को देखते हुए जल्द ही कुछ किया जाएगा। प्रशासन के अधिकारी भी गृह मंत्रालय के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद ही कोई अहम कदम उठाए जाएंगे। इस साल अमरनाथ गुफा में शिवलिंग का आकार बहुत दिव्या और भव्य है। इसके पीछे इस साल सर्दियों में हुई जबरदस्त बर्फबारी को वजह माना जा रहा है। 

Web Title: during corona lockdown amarnath yatra cave Baba Bafarni first photo revealed public yatra may be start soon

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे