Diwali 2020: दिवाली की पूजन सामग्री लिस्ट अभी कर लें तैयार, जानें गणेश-लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त

By गुणातीत ओझा | Published: November 5, 2020 05:01 PM2020-11-05T17:01:13+5:302020-11-05T17:06:03+5:30

हिन्दुओं का सबसे बड़ा और पावन पर्व दीपावली कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है। इस साल दिवाली 14 नवंबर को मनाई जाएगी।

diwali 2020 laxmi puja samagri full list ganesh laxmi pujan shubh muhurat | Diwali 2020: दिवाली की पूजन सामग्री लिस्ट अभी कर लें तैयार, जानें गणेश-लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त

दीपावली पर इन चीजों का रखें विशेष ध्यान।

Highlightsइस साल दिवाली 14 नवंबर को मनाई जाएगी।दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है।

Diwali 2020 Laxmi Pujan Samagri: हिन्दुओं का सबसे बड़ा और पावन पर्व दीपावली कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है। इस साल दिवाली 14 नवंबर को मनाई जाएगी। दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। दीपावली पर मां लक्ष्मी और श्री गणेश पूजन से शांति, तरक्की और समृद्धि का वरदान प्राप्त होता है। दिवाली पर हर व्यक्ति को माता लक्ष्मी और भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए पूरे विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। पूजा करते वक्त यह ध्यान रखना चाहिए कि पूजा के दौरान कहीं कोई कमी तो नहीं है। बेहतर यह रहेगा कि दीपावली पूजा की सामग्री का इंतजाम पहले ही कर लिया जाए। आइये आपको बताते हैं दीपावली की पूजा संबंधित सामग्री लिस्ट-

दिवाली पूजा की सामग्री (Diwali Pujan Samagri)

मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा, रोली, कुमुकम, अक्षत (चावल), पान, सुपारी, नारियल, लौंग, इलायची, धूप, कपूर, अगरबत्तियां, मिट्टी, दीपक, रूई, कलावा, शहद, दही, गंगाजल, गुड़, धनिया, फल, फूल, जौ, गेहूं, दूर्वा, चंदन, सिंदूर, पंचामृत, दूध, मेवे, खील, बताशे, जनेऊ, श्वेस वस्त्र, इत्र, चौकी, कलश, कमल गट्टे की माला, शंख, आसन, थाली. चांदी का सिक्का, चंदन, बैठने के लिए आसन, हवन कुंड, हवन सामग्री, आम के पत्ते प्रसाद।

दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त (Diwali Laxmi Pujan Subh Muhurat)

14 नवंबर को 1 बजकर 16 मिनट तक चतुर्दशी रहेगी और फिर अमावस्या लागू हो जाएगी। यही कारण है कि 14 नवंबर को ही लक्ष्मी पूजन किया जाएगा। शाम के 5 बजकर 40 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 15 मिनट का मुहूर्त सबसे ऊत्तम माना गया है। इस शुभ मुहूर्त के समय लक्ष्मी और गणेश पूजा की जा सकती है।

Web Title: diwali 2020 laxmi puja samagri full list ganesh laxmi pujan shubh muhurat

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे