Char Dham Yatra: केदारनाथ के कपाट खुले, जानें हेलीकॉप्टर किराया, निकटतम स्टेशन, हवाई अड्डा, लोकेशन, पैकेज खर्च

By उस्मान | Published: May 9, 2019 12:06 PM2019-05-09T12:06:23+5:302019-05-09T12:06:23+5:30

Char Dham, Kedarnath, Badrinath Yatra:शीतकाल प्रवास के बाद 09 मई को केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिये गये। अब अगले 6 महीने तक भक्त यहां बाबा के दर्शन कर सकेंगे।

Char Dham, Kedarnath, Badrinath Yatra cost, Helicopter yatra,Temple Opening and Closing Timings, Location of Temples, nearest hotels information, stations, by road, temperature in Hindi | Char Dham Yatra: केदारनाथ के कपाट खुले, जानें हेलीकॉप्टर किराया, निकटतम स्टेशन, हवाई अड्डा, लोकेशन, पैकेज खर्च

फोटो- पिक्साबे

महादेव भगवान शंकर यूं तो हर कण में हैं लेकिन कहा जाता है कि पूरे ब्रह्मांड में भोले शंकर को केदारनाथ धाम बहुत प्रिय है। शीतकाल प्रवास के बाद 09 मई को केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिये गये। अब अगले 6 महीने तक भक्त यहां बाबा के दर्शन कर सकेंगे। भारत में भगवान शिव के बारह मुख्य ज्योतिर्लिंग हैं और उनका एक निवास स्थान केदारनाथ है, जो चारधाम का सबसे दूरस्थ स्थल है।

चोराबाड़ी ग्लेशियर के पास समुद्र तल से 3,584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, तीर्थयात्रा का यह केंद्र आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा 9 वीं शताब्दी में स्थापित किया गया था। माना जाता है कि केदारनाथ मंदिर की वर्तमान संरचना 1,000 वर्ष से अधिक पुरानी है। यह मंदिर भारत-चीन सीमा के करीब उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। मंदाकिनी नदी केदारनाथ पर्वत से निकलती है। 

चारधाम और केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण (Char Dham or Kedarnath Yatra Registration)

इसके लिए आप उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से तैयार किए गए 'उत्तराखंड टूरिज्म' (Uttarakhand Tourism)  मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा आप ऑनलाइन पंजीकरण वेबसाइट onlinechardhamyatra।in पर भी कर सकते हैं।

केदारनाथ मंदिर के खुलने और बंद होने का समय (Kedarnath Temple Opening and Closing Timings)

केदारनाथ मंदिर तीर्थयात्रियों के लिए खुलने का समय: प्रातः 4:00 से 9:00 तक
केदारनाथ मंदिर तीर्थयात्रियों के लिए बंद होने का समय: दोपहर 3:00 से शाम 5:00 तक

केदारनाथ मंदिर में पूजा की (Pooja Performed in Kedarnath Mandir)

भगवान् शिव के इस मंदिर में भक्त दर्शन, पूजा और अन्य धार्मिक गतिविधियाँ कर सकते हैं। आप सुबह सामान्य दर्शन से पहले विशेष पूजा भी कर सकते हैं।

केदारनाथ कहां है (Location of Kedarnath)

केदारनाथ मंदिर चोराबाड़ी ग्लेशियर के पास समुद्र तल से 3,584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। केदारनाथ ऋषिकेश से 223 किमी दूर है। यदि आप देवप्रयाग से यात्रा कर रहे हैं, तो दूरी केवल 70 किमी है। 

कैसे पहुंचे केदारनाथ (How to Reach Kedarnath)

हवाई मार्ग से:  देहरादून स्थित 'जॉली ग्रांट' हवाई अड्डा केदारनाथ के लिए सबसे निकटतम हवाई अड्डा है। यहां से केदारनाथ की दूरी 239 किमी है।

ट्रेन द्वारा:  केदारनाथ के लिए सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आप केदारनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए किसी भी निजी वाहन या बस ले सकते हैं। यहां से केदारनाथ से 215 किलोमीटर दूर है। केदारनाथ पहुँचने के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन भी निकट है।

सड़क मार्ग द्वारा: आप ऋषिकेश, देहरादून, कोटद्वार, हरिद्वार, बरकोट और यमुनोत्री, टिहरी और उत्तरकाशी से सड़क मार्ग के जरिये केदारनाथ पहुंच सकते हैं। 

प्रमुख शहरों से केदारनाथ की दूरी (Kedarnath Distance Chart from Top Locations)

देहरादून से केदारनाथ: 239 किमी
ऋषिकेश से केदारनाथ: 215 किमी
दिल्ली से केदारनाथ: 458 किमी
चंडीगढ़ से केदारनाथ: 387 किमी
नागपुर से केदारनाथ: 1421 किमी
बैंगलोर से केदारनाथ: 2484 किमी

हेलीकॉप्टर से केदारनाथ यात्रा (kedarnath yatra by helicopter)

केदारनाथ में दर्शन के आप फाटा से हेलीकॉप्टर सर्विस ले सकते हैं. इसके लिए आपको राउंड ट्रिप के लिए 6,990 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे. 2 वर्ष से कम आयु के शिशुओं के लिए आपको टिकट की कुल लागत का 10 फीसदी देना होगा और उन्हें कोई सीट नहीं मिलेगी।

केदारनाथ यात्रा के लिए पैकेज (Kedarnath Travel Packages)

केदारनाथ जाने के लिए आपको कई कंपनियों के अलग-अलग पैकेज मिल सकते हैं। euttaranchal।com पर यात्रियों को बहुत किफायती पैकेज दिए जा रहे हैं।

हरिद्वार से केदारनाथ 3 दिन का पैकेज
अवधि- 3 दिन और 2 रात
कीमत- 5,133 रुपये
स्थान- हरिद्वार से 

हरिद्वार से केदारनाथ का पैकेज
अवधि- 4 दिन और 3 रात
कीमत- 7,000 रुपये
स्थान- हरिद्वार से  
पैकेज में शामिल- गुप्तकाशी (1 रात), केदारनाथ (1 रात), रुद्रप्रयाग / श्रीनगर (1 रात)

दिल्ली से केदारनाथ 5 दिन का  पैकेज
अवधि- 5 दिन और 4 रात
कीमत- 8,600 रुपये
स्थान- दिल्ली से 
पैकेज में शामिल- हरिद्वार (2 रात), गुप्तकाशी (रात)

फाटा से हेलीकॉप्टर में केदारनाथ धाम यात्रा
अवधि- 1 दिन
कीमत- 9,200 रुपये
स्थान- फटा से  
उसी दिन की वापसी

English summary :
Lord shiva temple kedarnath gate has been opened. Now devotee can visit and worship in temple till next 6 month. Today we are going to tell you complete information about char dham yatra


Web Title: Char Dham, Kedarnath, Badrinath Yatra cost, Helicopter yatra,Temple Opening and Closing Timings, Location of Temples, nearest hotels information, stations, by road, temperature in Hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे