Champawat By-Election: चंपावत विधानसभा सीट पर 31 मई को होगा उप-चुनाव, दांव पर होगी सीएम धामी की किस्मत

By रुस्तम राणा | Published: May 2, 2022 07:57 PM2022-05-02T19:57:02+5:302022-05-02T19:57:02+5:30

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत सीट से उप-चुनाव लड़ने जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव में वह अपनी खटीमा सीट कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी से हार गए थे।

champawat by elections voting will be held on may 3 cm pushkar singh dhami to contest | Champawat By-Election: चंपावत विधानसभा सीट पर 31 मई को होगा उप-चुनाव, दांव पर होगी सीएम धामी की किस्मत

Champawat By-Election: चंपावत विधानसभा सीट पर 31 मई को होगा उप-चुनाव, दांव पर होगी सीएम धामी की किस्मत

Highlightsउप-चुनाव के लिए 4 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी16 मई नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख होगीकैलाश गहतोड़ी ने चंपावत सीट राज्य के सीएम के लिए खाली की है 

देहरादून: उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट में होने वाला उपचुनाव 31 मई को संपन्न कराया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को भारतीय चुनाव आयोग ने प्रेस नोट जारी किया है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी इस सीट से उप-चुनाव लड़ने जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव में वह अपनी खटीमा सीट कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी से हार गए थे। चंपावत सीट को दोबारा से खाली कराया गया है। भाजपा के कैलाश गहतोड़ी ने यह सीट राज्य के सीएम के लिए खाली की है। 

चंपावत के साथ-साथ 31 मई को उड़ीसा ब्रजराजनगर की सीट और केरल की थ्रीक्काकारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा। चुनाव आयोग के अनुसार, उप-चुनाव के लिए 4 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद 11 मई प्रत्याशियों के लिए नामांकन की आखिरी तारिख होगी। 12 तारीख को नामांकन पर्चे की जांच की जाएगी और 16 मई नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख होगी, इसके बाद 31 मई को उपचुनाव कराया जाएगा। 

उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट का उपचुनाव इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि यहां से मौजूदा राज्य के सीएम ताल ठोंकेंगे। हालांकि यहां से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा इसको लेकर स्थिति अभी साफ नहीं हुई है। 

बता दें कि चंपावत में पहलीबार उप-चुनाव हो रहा है। यह सीट छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी को चंपावत विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का प्रतिनिधि बनाया गया है। कैलाश गहतोड़ी चंपावत सीट से लगातार दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए थे लेकिन मतगणना (10 मार्च) के दिन ही उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए अपनी सीट छोड़ने का प्रस्ताव रख दिया था और 21 अप्रैल को बाकायदा इस सीट से इस्तीफा भी दे दिया।

Web Title: champawat by elections voting will be held on may 3 cm pushkar singh dhami to contest

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे