Budh Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, चतुराई एवं संचार आदि का कारक माना जाता है। ये ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है। यह सूर्य और शुक्र के साथ मित्र भाव से एवं चंद्रमा से शत्रुतापूर्ण और अन्य ग्रहों के प्रति तटस्थ रहता है। जिस भी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत स्थिति में होता है वह जातक बुद्धिमान और संवाद कला में निपुण होता है। वहीं बुध की कमजोर स्थिति जातक के लिए कई तरह की परेशानियों का निर्माण करती है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, बुध ग्रह 6 मार्च 2022 को मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। यह गोचर सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर होगा। इस राशि में बुध 24 मार्च 2022 तक रहेंगे। इस गोचर का असर, चार राशियों पर बेहद सकारात्मक रूप से पड़ेगा। ये राशियां इस प्रकार हैं-
मेष: बुध का गोचर आपके लाभ में होगा। इस दौरान आपकी आमदनी बढ़ेगी। बैंकिंग, वाणिज्य और मीडिया क्षेत्र से जुड़े जातकों को बेहद लाभ हो सकता है। इस अवधि में आमदनी के नए स्रोत बनेंगे। भाग्य और आपकी मेहनत का मेल आपको विविध क्षेत्रों में कामयाबी दिलाएगा।
वृषभ: बुध का गोचर आपकी राशि से कर्म भाव में होगा। कार्यक्षेत्र में आपके आत्म-विश्वास में वृद्धि होगी। पिता जी से आपके संबंध अच्छे बनेंगे। इस समय आपके रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे। यदि आप नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको उसमें सफलता प्राप्त हो सकती है।
सिंह: आपके विवाह भाव में बुध ग्रह प्रवेश करेंगे। जीवनसाथी से के साथ रिश्ते मधुर होंगे। उन्हें किसी प्रकार की सफलता मिल सकती है। इस दौरान आपको कई क्षेत्रों में लाभ हो सकता है। यदि आप पार्टनरशिप में कोई कारोबार करेंगे तो उसमें आपको सफलता मिलेगी। आप अपने व्यवसाय के प्रचार के लिए बार-बार यात्रा की योजना बना सकते हैं।
मकर: बुध का गोचर आपके कुटुंब भाव में होगा। घर-परिवार में आपके अच्छे संबंध स्थापित होंगे। इस दौरान आप धन बचत कर पाने में सफल होंगे। इस गोचर के दौरान आपका काफी समय से रुका हुआ धन वापस आएगा। आप अपने शत्रुओं पर भी विजय प्राप्त करेंगे।