दूसरा बड़ा मंगलवार आज, ये हैं हनुमान जी के 3 चमत्कारिक मंदिर, जहां मिलते हैं अजब-गजब अनुभव

By मेघना वर्मा | Published: May 19, 2020 10:43 AM2020-05-19T10:43:49+5:302020-05-19T10:49:30+5:30

ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़ा मंगलवार मनाया जाता है। माना जाता है कि इसी महीने में हनुमान जी भगवान श्रीराम से मुलाकात की थी।

bada manglawaar today know the temples of hanuman ji where devotees every wish must full | दूसरा बड़ा मंगलवार आज, ये हैं हनुमान जी के 3 चमत्कारिक मंदिर, जहां मिलते हैं अजब-गजब अनुभव

दूसरा बड़ा मंगलवार आज, ये हैं हनुमान जी के 3 चमत्कारिक मंदिर, जहां मिलते हैं अजब-गजब अनुभव

Highlightsबनारस का संकटमोचन मंदिर पूरे देश में जाना जाता है। प्रयागराज का हनुमान मंदिर अपनी खास बनावट के लिए मशहूर है।

आज बड़ा मंगलवार है। हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने के लिए ये दिन विशेष माना जाता है। बड़े मंगलवार की पूजा के लिए विशेष तैयारी की जरूरत नहीं होती मगर ये बड़ा फलदायी होता है। माना जाता है कि हनुमाज जी एकमात्र ऐसे देवता हैं जो आज भी पृथ्वी पर हैं। आज बड़ा मंगलवार है। इस दिन लोग भगवान हनुमान की पूजा करते हैं। 

ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़ा मंगलवार मनाया जाता है। माना जाता है कि इसी महीने में हनुमान जी भगवान श्रीराम से मुलाकात की थी। खासकर लखनऊ में ये पर्व खूब धूम से मनाया जाता है। वहीं हनुमान जी की देश में कई ऐसे मंदिर हैं जो अपने आप में चमत्कारिक हैं। आइए इस मंगलवार को आपको बताते हैं ऐसे ही मंदिरों के बारे में-

1. उल्टे हनुमान

इंदौर का उल्टा हनुमान मंदिर का सबसे फेमस हैं। इस मंदिर की खास बात ये है कि इसमें हनुमान जी की उल्टी मूर्ती स्थापित हैं। मान्यता है कि यह वही स्थान है जहां से हनुमानजी ने पाताल लोक जाने के लिए पृथ्वी में प्रवेश किया था। इस मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी को चौला चढ़ाया जाता है। 

2. संकटमोचन मंदिर

बनारस का संकटमोचन मंदिर पूरे देश में जाना जाता है। माना जाता है कि मंदिर स्थापना कवि तुलसीदास ने की थी। मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन मात्र से ही हनुमान जी सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं। 

3. बंधवा के हनुमान मंदिर, प्रयागराज

प्रयागराज का हनुमान मंदिर अपनी खास बनावट के लिए मशहूर है। इस मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा 20 फीट की है जो लेटी हुई है। संगम यात्रा करने आने वाले श्रद्धालु यहां दर्शन करने जरूर आते हैं। श्रावन के दिनों में मां गंगा का पानी इतना बढ़ जाता है कि लेटे हुए हनुमान की मूर्ति को नहला जाता है। माना जाता है कि यही वह स्थान है जहां माता सीता ने अपने सिंदूर से हनुमान जी को आरोग्य होन का वरदान दिया था। 

Web Title: bada manglawaar today know the temples of hanuman ji where devotees every wish must full

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे