Amarnath Yatra 2024: पहले आओ पहले पाओ, ऑफलाइन सुविधा नहीं, जल्दी कीजिए और ऑनलाइन बुकिंग करें, हेलिकॉप्टर बुकिंग शुरू, जानें क्या है किराया और कब से शुरुआत

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 17, 2024 13:03 IST2024-06-17T12:58:21+5:302024-06-17T13:03:27+5:30

Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने 29 जून से शुरू होने वाली इस साल की 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा के लिए बालटाल और पहलगाम दोनों यात्रा मार्गों के लिए सुविधा शुरू कर दी है।

Amarnath Yatra 2024 pahle aao pahle pao facility not available offline hurry up and book online helicopter booking started know fare when start First come first serve | Amarnath Yatra 2024: पहले आओ पहले पाओ, ऑफलाइन सुविधा नहीं, जल्दी कीजिए और ऑनलाइन बुकिंग करें, हेलिकॉप्टर बुकिंग शुरू, जानें क्या है किराया और कब से शुरुआत

file photo

HighlightsAmarnath Yatra 2024: सीधे श्रद्धालुओं को प्रदान की जाएगी।Amarnath Yatra 2024: आफलाइन टिकट या प्राथमिकता उपलब्ध नहीं होगी।Amarnath Yatra 2024: आनलाइन बुकिंग 16 जून से शुरू हो गई हे।

Amarnath Yatra 2024: इस बार हेलिकाप्‍टर से अमरनाथ यात्रा में शिरकत करने की उम्‍मीद रखने वालों के लिए यह चिंता की बात हो सकती है कि उन्‍हें इस बार आफलाइन टिकट नहीं मिलेगा क्‍योंकि अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड ने इस बार सभी टिकटें आनलाइन ही बेचने का निर्णय लिया है। यही नहीं इस बार हेलिकाप्‍टर से दर्शन करने के लिए जाने वालों को कोई प्राथमिकता के आधार पर दर्शनों की सुविधा भी मुहैया नहीं करवाई जाएगी। अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी के बकौल, इस बार आफलाइन टिकट या प्राथमिकता उपलब्ध नहीं होगी।

इसलिए बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी और सीधे श्रद्धालुओं को प्रदान की जाएगी। इस अधिकारीने जानकारी दी की पहलगाम से पंजतरणी तक का एकतरफा किराया 4,900 रुपये, दोतरफा किराया 9,800 रुपये है जबकि नीलग्रथ से पंजतरणी तक का एकतरफा किराया 3,250 रुपये और दोनों तरफ का किराया 6,500 रुपये तय किया गया है।

जानकारी के लिए इस साल की अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकाप्‍टर सेवा की आनलाइन बुकिंग 16 जून से शुरू हो गई हे। अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने 29 जून से शुरू होने वाली इस साल की 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा के लिए बालटाल और पहलगाम दोनों यात्रा मार्गों के लिए सुविधा शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बालटाल मार्ग के लिए नीलग्रथ-पंजतरणी-नीलग्रथ पर हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराई जा रही है, जबकि पहलगाम मार्ग के लिए पहलगाम-पंजतरणी-पहलगाम मार्ग पर हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध होगी। एसएएसबी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा 29 जून से शुरू हो रही है।

19 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर संपन्न होगी। पंजतरणी हेलीपैड से पवित्र गुफा तक और वापस यात्रा में समय लगता है, इसलिए तीर्थयात्रियों के लिए उपलब्ध स्लॉट यात्राओं के बीच कम से कम 5 से 6 घंटे के अंतराल पर दिखाई देंगे। श्राइन बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि यात्री को यात्रा के दौरान मूल फोटो पहचान पत्र और स्वास्थ्य प्रमाण पत्र साथ रखना होगा।

जबकि तीर्थयात्रियों को बुक किए गए समय से कम से कम 30 मिनट पहले संबंधित हेलीपैड पर पहुंचना होगा। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि हेलिकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है। श्राइन बोर्ड ने एक बयान में कहा कि चार्टर बुकिंग केवल श्रीनगर और नीलग्रथ के बीच यात्रा के लिए अनुमति दी गई है।

 जिसमें नीलग्रथ और पंजतरणी के बीच चलने वाली कनेक्टिंग सेवा पर प्राथमिकता वाली सीटें हैं। उन्‍होंने स्‍परूट किया कि चार्टर बुकिंग से यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के पास भी हेलीकॉप्टर टिकट बुक करते समय स्वास्थ्य प्रमाणपत्र होना चाहिए। अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड के अनुसार, तीर्थयात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। तीर्थयात्रियों के लिए अग्रिम पंजीकरण 15 अप्रैल से ही शुरू हो चुका है। इस साल, पवित्र गुफा तक 125 लंगर लगाने की अनुमति दी गई है।

Web Title: Amarnath Yatra 2024 pahle aao pahle pao facility not available offline hurry up and book online helicopter booking started know fare when start First come first serve

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे