Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया का क्या है महत्व? इस दिन दान करने और गाय की सेवा को माना गया है बेहद शुभ, जानिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 20, 2023 08:55 AM2023-04-20T08:55:10+5:302023-04-20T09:08:57+5:30

अक्षय तृतीया इस साल 22 अप्रैल को मनाई जा रही है। कुछ जगहों पर इसे 23 अप्रैल को भी मनाया जाएगा। इस दिन भी मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा का महत्व बेहद खास है। साथ ही इस दिन दान भी करना चाहिए।

Akshaya Tritiya 2023: significance of Akshaya Tritiya, Donating and serving cow is considered very auspicious on this day | Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया का क्या है महत्व? इस दिन दान करने और गाय की सेवा को माना गया है बेहद शुभ, जानिए

अक्षय तृतीया पर दान करने का है विशेष महत्व

Akshaya Tritiya 2023: हिंदू मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन को मांगलिक कार्यों के लिए बेहद शुभ माना गया है। दिवाली की ही तरह इस दिन भी मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा का महत्व बेहद खास है। अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना भी शुभ माना गया है। साथ ही कहा गया है कि इस दिन दान और गाय की सेवा करनी चाहिए। इस बार यानी साल 2023 में अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को मनाई जा रही है। कई जगहों पर यह 23 अप्रैल को भी मनाई जाएगी।

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया दान का है बहुत महत्व

ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर दान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी विशेष कृपा भक्तों पर होती है। दान करने वाले भक्तों को धन दौलत सहित सुख-समृद्धि मिलती है। मान्यताओं के अनुसार खासकर तीन चीजों का दान अक्षय तृतीया के दिन बेहद शुभ माना गया है- 

1.  जौ का दान- इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। विष्णु जी के चरणों में जौ अर्पित करें और इसे फिर दान कर दें। ऐसा करने से विष्णु जी की कृपा साधक पर बनी रहती है।

2. अन्न का दान- अक्षय तृतीया के दिन चावल, दाल, आटा आदि का दान करना भी बेहद शुभ माना गया है।

3. जल पात्र का दान- शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन जल पात्र का दान करने से शुभ फल मिलते है। इस दिन गिलास या घड़ा आदि का दान करें। अक्षय तृतीया का पर्व ऐसे भी उस समय आता है जब गर्मी काफी तेज होती है। ऐसे में जल और जल पात्र देना करना अपने आप में पुण्य का काम है। 

Akshaya Tritiya 2023: गाय की सेवा करने से भी मिलताी है कृपा

ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने, दान करने के साथ-साथ गाय की सेवा करने से भी पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन पानी में गुड़ मिलाकर उसे गाय को पिलाना चाहिए। अक्षय तृतीया के दिन रोटी में गुड़ लपेट कर खिलाने से भी पुण्य की प्राप्ति होती है।

इस बार अक्षय तृतीया तिथि की शुरुआत 22 अप्रैल (शनिवार) को सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर हो रही है। इस तिथि का समापन 23 अप्रैल को सुबह 8 बजकर 8 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि 23 अप्रैल होने की वजह से कई जगहों पर अक्षय तृतीया 23 तारीख को मनाई जाएगी।

Web Title: Akshaya Tritiya 2023: significance of Akshaya Tritiya, Donating and serving cow is considered very auspicious on this day

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे