4 जुलाई, 2019: आज का पंचांग, राहु काल का समय, शुभ मुहूर्त, कैलेंडर, व्रत और त्योहार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 4, 2019 07:45 AM2019-07-04T07:45:52+5:302019-07-04T07:45:52+5:30

आज 4 जुलाई से पुरी की पवित्र जगन्नाथ रथ यात्रा का भी शुभारंभ हो रहा है। आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को हर साल होने वाले इस विशेष आयोजन का हिंदू मान्यताओं में विशेष महत्व है।

Aaj Ka panchang 4 july 2019 rahu kal time, shubh muhrat and festivals | 4 जुलाई, 2019: आज का पंचांग, राहु काल का समय, शुभ मुहूर्त, कैलेंडर, व्रत और त्योहार

4 जुलाई, 2019 का पंचांग

आज 4 जुलाई, 2019 (गुरुवार) का पंचांग आप यहां देख सकते हैं। दिन शुरू करने स पहले जरूरी है कि आप आज राहुकाल, शुभ मुहूर्त आदि के बारे में भी जान लें ताकि अगर आप कोई नया काम करने जा रहे हैं तो वह ज्यादा सफल हो। राहुकाल की बात करें तो यह दोपहर 2.08 बजे से 3.51 बजे तक रहेगा। ऐसे में इस समय के दौरान कोई भी शुभ काम करने से जरूर बचने की कोशिश करें।
 
अभी आर्द्रा नक्षत्र चल रहा है और आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की यह द्वितीय तिथि है। सूर्य दक्षिणायण में हैं। सूर्य राशि मिथुन जबकि चंद्र राशि कर्क है। आज अभिजित मुहूर्त 11.57 से 12.53 तक रहेगा। वहीं, अमृत काल रात 8.41 से 10.09 बजे तक होगा। 

जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत आज से

आज 4 जुलाई से पुरी की पवित्र जगन्नाथ रथ यात्रा का भी शुभारंभ हो रहा है। आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को हर साल होने वाले इस विशेष आयोजन का हिंदू मान्यताओं में विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन श्री जगन्नाथ, उनकी बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलराम के रथ खींचने से पुण्य मिलता है। ऐसा कहते हैं कि जगन्नाथ रथयात्रा में रथ को खींचने से जीवात्मा को मुक्ति मिल जाती है। यह त्योहार 12 जुलाई तक चलेगा।

English summary :
Today Panchang in Hindi: Before starting the day it is necessary that you know about Rahukal, auspicious time etc. so that if you are going to do some new work then it will be more successful . Talking about Rahukaal, this will be from 2.08 pm to 3.51 pm. In this case, try to avoid doing any auspicious thing during this time.


Web Title: Aaj Ka panchang 4 july 2019 rahu kal time, shubh muhrat and festivals

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे