2021 साल का कैलेंडर रखना संभालकर! छह साल बाद दोबारा हो सकेगा इस्तेमाल...

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 2, 2021 19:09 IST2021-01-02T19:08:19+5:302021-01-02T19:09:17+5:30

2021 का कैलेंडर संभालकर रखने के लिए इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह कैलेंडर आप सबसे पहले 2027 में इस्तेमाल कर सकेंगे.

2021 year calendar Keeping Can be used again after six year  | 2021 साल का कैलेंडर रखना संभालकर! छह साल बाद दोबारा हो सकेगा इस्तेमाल...

नये कैलेंडर और नई डायरी की जद्दोजहद हम बरसों से देखते आ रहे हैं.

Highlightsकैलेंडर की ही बात लीजिए तो हर कुछ साल में किसी पुराने साल का कैलेंडर हूबहू दोहराया जाता है.दरअसल कई बातें हमें पता होती हैं, लेकिन हम उनकी ओर ध्यान नहीं देते.

नागपुरः वर्ष 2021 का जबकि आगाज ही हुआ है, तकरीबन सभी घरों में नये साल के कैलेंडर दीवारों पर सज चुके हैं. हर साल नये कैलेंडर और नई डायरी की जद्दोजहद हम बरसों से देखते आ रहे हैं.

 

ऐसे में अगर कोई आपसे कहे कि वर्ष 2021 का कैलेंडर जरा संभालकर रखना तो आप सोच में पड़ सकते हैं. दरअसल कई बातें हमें पता होती हैं, लेकिन हम उनकी ओर ध्यान नहीं देते. अब कैलेंडर की ही बात लीजिए तो हर कुछ साल में किसी पुराने साल का कैलेंडर हूबहू दोहराया जाता है.

इसी तरह से वर्तमान वर्ष का कैलेंडर भविष्य में आने वाले किसी साल की पहले से तैयार नकल होता है. 2021 का कैलेंडर संभालकर रखने के लिए इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह कैलेंडर आप सबसे पहले 2027 में इस्तेमाल कर सकेंगे.

गुजरे बरस के 2021 में इस्तेमाल हो सकने वाले कैलेंडर 2010, 1999, 1993, 1982, 1971, 1965, 1954, 1943, 1937, 1926 2021 का कैलेंडर इस्तेमाल होगा 2027, 2038, 2049, 2055, 2066, 2077, 2083, 2094, 2100, 2106, 2117.

 

Web Title: 2021 year calendar Keeping Can be used again after six year 

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे