क्या आपकी गर्लफ्रेंड भी मूडी है? ऐसे करें उसका गुस्सा, नखरे कंट्रोल

By गुलनीत कौर | Published: July 9, 2019 04:30 PM2019-07-09T16:30:25+5:302019-07-09T16:30:25+5:30

गर्लफ्रेंड मूडी हो रही है, जिद का रही है तो इस परिस्थिति को दिमाग से संभालें। अगर आप भी उसकी बात से उलट जाकर अपनी जिद पर आ जाएंगे तो कभी भी सिचुएशन को संभाल नहीं पाएंगे।

What to do when your girlfriend is moody and angry | क्या आपकी गर्लफ्रेंड भी मूडी है? ऐसे करें उसका गुस्सा, नखरे कंट्रोल

क्या आपकी गर्लफ्रेंड भी मूडी है? ऐसे करें उसका गुस्सा, नखरे कंट्रोल

कुछ लड़के अक्सर शिकायत करते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड बात बात पर नाराज हो जाती है। अचानक उसे गुस्सा आ जाता है और वह रूठकर बैठ जाती है। फिर उसे मनाने में काफी समय लग जाता है। कई बार इन हरकतों से परेशान होकर लड़के भी गुस्सा दिखाने लगते हैं जिससे कि बात बढ़ जाती है।

दरअसल कुछ लड़कियां बेहद मूडी होती हैं। उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आता है। छोटी छोटी बात दिल को लग जाए तो उदास हो जाती हैं। रूठना तो जैसे इनका शौक होता है। लेकिन अगर बॉयफ्रेंड मनाने आए तो मां भी जाती हैं। मगर ऐसी गर्लफ्रेंड  को हैंडल करना आसान नहीं होता। अगर आपकी गर्लफ्रेंड ऐसी है तो आगे जानिए आप उसे कैसे कंट्रोल करें।

1) सबसे पहले खुद को समझाएं

अगर आपके पास मूडी गर्लफ्रेंड है तो सबसे पहले तो आप खुद को इस बात को समझाएं कि आपकी गर्लफ्रेंड मूडी है। उसे छोटी छोटी बातों पर गुस्सा आता है। रूठना, नाराज होना उसके लिए आम बात है। जिसदिन आप खुद को इस बात के इए मानसिक रूप से तैयार कर लेंगे तो उसके रूठने मनाने की बात आपके लिए आदत बन जाएगी।

2) देखें कि उसका मूड कब खराब होता है

दिनभर में किस समय आपकी गर्लफ्रेंड का मूड सबसे अधिक खराब रहता है, इस बात को ऑब्जर्व करें। उस दौरान आप उसे ऐसी कोई भी बात ना बोलें जिससे कि उसका मूड और भी खराब हो जाए। क्योंकि ऐसे में उसका गुस्सा और भी बढ़ सकता है, फिर आपके लिए परिस्थिति को कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो जाएगा।

3) गुस्से में उसके दो बोल सुन लें

जब आप जानते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड मूडी है, तो ऐसे में आपको थोड़ा धैर्य बनाकर रखना होगा। उसके मूड खराब होने का कारण आप हैं या कोई और, खराब मूड में अगर वह कुछ कह दे तो कुछ देर सुन लें। जैसे ही आपको लगे कि उसका मूड थोड़ा नार्मल होने लगा है तो उससे प्यार से बात करें। ऐसे चुटकियों में सिचुएशन कंट्रोल हो जाएगी।

4) उसके सामने जिद ना करें

गर्लफ्रेंड मूडी हो रही है, जिद का रही है तो इस परिस्थिति को दिमाग से संभालें। अगर आप भी उसकी बात से उलट जाकर अपनी जिद पर आ जाएंगे तो कभी भी सिचुएशन को संभाल नहीं पाएंगे। उसकी जिद आपको नहीं माननी, तो मत मानी, लेकिन उसके सतह जबरदस्ती करना आपको महंगा पड़ सकता है यह याद रखें।

यह भी पढ़ें: हमेशा 'सिंगल' रहना पसंद करते हैं इन 5 राशियों के लोग, प्यार में कमिटमेंट के नाम से भी भागते हैं

5) कम से कम आप गुस्सा ना करें

जब भी आपकी गर्लफ्रेंड मूडी होने लगे, उसे चिड़ होने लगे, उसका पारा ऊपर चड़ने लगे तो ऐसे में अगर आप में धैर्य नहीं है तो उसके पास ना रुकें। उसके सामने से कहीं दूर चले जाएंगे। कुछ लोग अकेलें में अपने मूड को जल्दी ठीक कर पाते हैं। कुछ देर में जब आप वापस उनसे बात करेंगे तो आपको वह पहले से बेहतर मूड में दिखेगी।

Web Title: What to do when your girlfriend is moody and angry

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे