क्या है लव बॉम्बिंग? 5 पॉइंट्स में जानिए इसके लक्षण, जानें सावधान रहने के तरीके

By मनाली रस्तोगी | Published: May 2, 2022 02:40 PM2022-05-02T14:40:14+5:302022-05-02T14:41:20+5:30

कई मायनों में लव बॉम्बिंग काफी खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल, एब्यूज के दौरान आप डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार भी हो सकते हैं। इसलिए जरूरी है है कि आपको ये पता होना चाहिए कि लव बॉम्बिंग के स्टेज क्या हैं, ताकि आप इस टॉक्सिक रिलेशनशिप से खुद को बाहर निकाल सकें। 

what is love bombing top five points to know about it how to deal with it | क्या है लव बॉम्बिंग? 5 पॉइंट्स में जानिए इसके लक्षण, जानें सावधान रहने के तरीके

क्या है लव बॉम्बिंग? 5 पॉइंट्स में जानिए इसके लक्षण, जानें सावधान रहने के तरीके

Highlightsजब किसी रिश्ते में एक पार्टनर अपने दूसरे साथ को कंट्रोल करने लगे तो उसे लव बॉम्बिंग कहते हैं। काफी लोगों को कुछ समय बाद ये एहसास होता है कि लव बॉम्बिंग का अंत इमोशनल एब्यूज पर जाकर होता है।

लव बॉम्बिंग के बारे में सुनकर आप भी थोड़ा हैरान होंगे क्योंकि अधिकांश लोगों को इस शब्द के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि, रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों में लव बॉम्बिंग के बारे में सुनकर कुछ लोग थोड़ा खुश हो जाते हैं क्योंकि ये भले ही शुरुआती दिनों में प्यार से जुड़ा हुआ और पॉजिटिव शब्द लगता हो, लेकिन बाद में ये इमोशनल एब्यूज बन जाता है। जब किसी रिश्ते में एक पार्टनर अपने दूसरे साथ को कंट्रोल करने लगे तो उसे लव बॉम्बिंग कहते हैं। 

किसी भी रिश्ते के शुरुआती दौर में ये काफी अच्छा लगता है क्योंकि इस दौरान आपके पार्टनर द्वारा आपके प्रति हर हरकत आपको केयरिंग लगती है। मगर बाद में इससे आपको घुटन महसूस होने लगती है। बाद में आपको एहसास होता है कि लव बॉम्बिंग का अंत इमोशनल एब्यूज पर जाकर होता है। कई मायनों में लव बॉम्बिंग काफी खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल, एब्यूज के दौरान आप डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार भी हो सकते हैं। इसलिए जरूरी है है कि आपको ये पता होना चाहिए कि लव बॉम्बिंग के स्टेज क्या हैं, ताकि आप इस टॉक्सिक रिलेशनशिप से खुद को बाहर निकाल सकें। 

लव बॉम्बिंग जानने के लिए 5 संकेत

किसी रिश्ते में अगर आपको जरा सा भी शक हो रहा है कि आप लव बॉम्बिंग के शिकार हो रहे हैं, तो उसे जांचने में जरा भी देर न करें। देर करने से आप अपने आपको और खतरे में डाल रहे हैं। इसलिए यहां बताए गए 10 पॉइंट्स से जानिए कि लव बॉम्बिंग के लक्षण क्या हैं।

महंगे तोहफों को करें मना

लव बॉम्बिंग के शुरुआती लक्षणों में पार्टनर से महंगे तोहफे मिलना आम बात है। अगर आपका पार्टनर अक्सर ही आपके लिए महंगे गिफ्ट्स लाता है तो उसे तुरंत मना कर दें। दरअसल, महंगे तोहफों की मदद से वो आपको यह दर्शाना चाह रहा है कि आप उसके एहसान तले दब गए हैं। महंगे गिफ्ट्स मिलने के बाद कई बार लोग वो ही चीजें करने लगते हैं जो उनके पार्टनर उनसे करने को बोलते हैं। 

हर बात पर होती है आपकी तारीफ

'मैं तुमसे जुड़ी हर चीज से प्यार करता हूं।', 'मैं कभी भी तुम्हारे जैसे इंसान से नहीं मिला' या 'तुम ही वो व्यक्ति हो जिसके साथ मैं अपना सारा समय बिताना चाहता हूं' जैसे वाक्य आपको अक्सर सुनने को मिलते हैं तो समझिए कि आपके रिश्ते में लव बॉम्बिंग की शुरुआत हो चुकी है। 

थोड़ी-थोड़ी देर में आते हैं कॉल और मैसेज

अगर आप कहीं किसी काम से बाहर गए हुए हैं या फिर आप ऑफिस में हैं और आपका पार्टनर थोड़ी-थोड़ी देर में आपको कॉल या मैसेज करके छोटी-छोटी बातें पूछता है तो इसको भी लव बॉम्बिंग के शुरुआती लक्षणों में ही गिनिए। 

कम्फर्टेबल फील नहीं करते

किसी भी रिलेशनशिप की बुनियादी नींव होती है कि आप उस रिश्ते में अपने पार्टनर के साथ पहले दिन से ही कम्फर्टेबल फील कर रहे हों। ऐसा न हो कि आपका पार्टनर आपको अक्सर ही नर्वस फील कराता रहता हो। अगर आपके साथ ऐसा है तो आपको पता होना चाहिए कि इससे आपको कैसे बचना है। 

पलभर में बदलता है मूड

कभी-कभी मूड स्विंग होना एक आम बात है, लेकिन अगर अक्सर ही आपके पार्टनर का मूड बदलता है तो इसपर आपको ध्यान देने की जरूरत है। दरअसल, कई बार पार्टनर कुछ मिनटों पहले आपसे बहुत अच्छे से बात कर रहा है फिर कुछ देर बात वो आपसे गुस्से में बात कर रहा है तो समझिए कि इसे ठीक करने की जरूरत है। 

कैसे रहें सावधान?

लव बॉम्बिंग का कोई पैमाना नहीं है। दोस्ती व अन्य रिश्तों में भी यह हो सकता है, लेकिन अगर आप रोमांटिक रिलेशनशिप में लव बॉम्ब हो रहे हैं तो इसे तुरंत रोकिये और अपने लिए आवाज उठाइए। अगर आपको लग रहा है कि आपका रिलेशनशिप दिन पर दिन अब्यूसिव होता जा रहा है तो इसके लिए अपने पार्टनर से सीधे बात करिए और इसका हल निकालने की कोशिश करिए। अगर बातचीत के बावजूद कोई रास्ता नहीं निकल रहा है तो आप दोनों का अलग हो जाना ही बेहतर है। 

Web Title: what is love bombing top five points to know about it how to deal with it

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे