वैलेंटाइन डे वीक शुरू होने में सिर्फ एक दिन बचा है। इस प्यार के दिवस के नजदीक आते ही 'प्यार के दुश्मन' संगठन भी सक्रीय हो जाते हैं जो प्रेमी जोड़ों का उत्साह कम करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। खैर, अगर इस वेलेंटाइन डे आप बेफिक्र होकर अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं और आपको पार्क या मॉल में जाने से डर लगता है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको चार ऐसे मोबाइल एप्स की जानकारी दे रहे हैं जिनके जरिए आप मोहब्बत के इस हफ्ते को बेहतर तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं।
फरवरी का दूसरा हफ्ता यानी वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) के रूप में जो मनाया जाता है। ये सात दिन कपल्स के लिए बहुत मायने रखते हैं। इस पूरे हफ्ते कपल्स एक-दूसरे के साथ रोज डे (Rose Day), प्रपोज डे (Propose Day), चॉकलेट डे (Chocolate Day), टेडी डे (Chocolate Day), प्रॉमिस डे (Promise Day), हग डे (Hug Day), किस डे (Kiss Day) और आखिरी दिन यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) सेलिब्रेट करते हैं।
1) स्टे अंकल StayUncle स्टे अंकल ऐप अनमैरिड कपल्स के बीच काफी फेमस है और यह देश के 40 से ज्यादा शहरों में होटल सुविधा उपलब्ध कराता है। मजे की बात यह है कि इस एप्स की थीम भी काफी इंट्रेस्टिंग है जो है- 'Couples need a room, not a judgment'
2) ओयो OYO room ओयो रूम OYO room के बारे में भला कौन नहीं जानता है। पिछले तीन सालों में इस एप्स ने अनमैरिड कपल्स के बीच एक खास पहचान बना ली है। यहां आपको बहुत आसानी से आपके एरिया में रूम उपलब्ध हो सकता है। देश के 100 से ज्यादा शहरों में सक्रीय इस ऐप में आपके लिए 'Relationship Mode'ओन रखने की सुविधा भी उपलब्ध है।
3) लव स्टे LuvStay मैरिड और अनमैरिड कपल्स के लिए यहां सेफ होटल्स मिल सकते हैं। यहां आप 24 या 12 घंटों के लिए रूम बुक कर सकते हैं। यहां कपल्स के लिए चॉकलेट, गिफ्ट आदि की विशेष सुविधा उपलब्ध है। ध्यान रहे आपके पास लोकल आईडी होनी बहुत जरूरी है।
4) ब्रेवी स्टे BreviStayआप यहां कपल्स फ्रेंडली होटल्स पा सकते हैं। यहां अनमैरिड कपल्स के लिए विभिन्न होटल्स में फिल्टर की सुविधा उपलब्ध है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यहां आपको तीन, छह और बारह घंटों के लिए बुकिंग मिल सकती है।
इस बात का रखें ध्यानप्रेमपूर्ण यौन संबंध अपराध नहीं है। यहां तक कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने भी कहा है कि अविवाहित जोड़ों के लिए एक साथ रहना कानूनी है।