वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे (Propose Day) होता है। यह दिन हर साल 8 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने चाहने वाले से अपने प्यार का इजहार करते हैं। इस दिन को प्यार करने वाले बहुत ही खुशी से मनाते हैं। प्रपोज डे हमेशा रोज डे के अगले दिन मनाया जाता है। प्रपोज डे मनाने के पीछे लोगों का यह कारण होता है कि वो सिर्फ एक ऐसा स्पेशल दिन चाहते हैं, जब वो अपने मन की बात अपने प्रेमी-प्रेमिका या दोस्त से अच्छे से बोल सकें। पेश है दिल छू जाने वाली कुछ शायरियां जिन्हें अगर आप उन्हें भेलें तो आपका प्रपोजल स्वीकार हो सकता है।
मेरी सारी हसरतें मचल गयी।।जब तुमने सोचा एक पल के लिएअंजाम-ए- दीवानगी क्या होगीजब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिएHappy Propose Day
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैंसच्चे दिल से साथ दे तोह नसीब भी बदल जाता हैंप्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता हैंHappy Propose Day
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैंअपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता हैदेखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनमसिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैंHappy Propose Day
कसूर तो था ही इन निगाहों काजो चुपके से दीदार कर बैठाहमने तो खामोश रहने की ठानी थीपर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठाHappy Propose Day
ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगेHappy Propose Day
दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दूक्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी?Happy Propose Day
तेरे दिल को सजायेंगे अपने अरमान देकरतेरे लबो को हसाएंगे अपनी मुस्कान देकरप्यार की कसम तुझे कबर से भी उठा लाएंगेतेरे जिस्म में हम अपनी सारी जान देकरHappy Propose Day
मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए,खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिएHappy Propose Day