वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन को चॉकलेट डे (Chocolate Day) के रूप में मनाया जाता है। यह दिन हर साल 9 फरवरी को मनाते हैं। सबसे पहले रोज डे, फिर प्रपोज डे और तीसरे दिन वैलेंटाइन वीक का चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे को चॉकलेट देकर अपने दिल की बात कहते हैं।
रोमांस से भरे इस हफ्ते में चॉकलेट की मिठास जोड़ने के पीछे एक मजबूत कारण भी हैं। कई शोध बताते हैं कि चॉकलेट खाने से हमारी लव लाइफ दुरुस्त रहती है। आपको बता दें कि चॉकलेट में थियोब्रोमीन और कैफीन होते हैं, जिससे दैहिक ऊर्जा मिलती है।
सनम तेरा ये मीठा सा प्यारलाया है मेरे जीवन में बहारइस प्यार की मिठास है एक बारचॉकलेट डे पर करती हूँ प्यार का इज़हारHappy Chocolate Day
स्वीट से दिन मेंअपने स्वीट से दोस्त कोस्वीट सी चॉकलेट मेरी ओर सेHappy Chocolate Day
प्यार का त्योहार है आयासंग अपने खुशियाँ लायाआओ मिल कर मनाये इसेकोई भी रंग न रहे फीकापर सबसे पहले करलो मुँह मीठाHappy Chocolate Day
रब करे आपका प्यार ऐसा ही बना रहे मेरे लिएजिसमे मुझे लाइफ का हर वो टेस्ट मिला हैजो अलग अलग चॉकलेट्स में होता हैंHappy Chocolate Day
मेरे दिल की धड़कन हो तुमPerk के चॉकलेट का रेपर हो तुमरहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्युकीमेरी Favorite चॉकलेट हो तुमHappy Chocolate Day
लाइफ होगी Kitkat और Dairymilk जैसीअगर मिल जाए मुझे गर्लफ्रेंड तेरे जैसीHappy Chocolate Day
किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैहम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते हैजिस अदा से तू हमे देखती हैHappy Chocolate Day
मीठा यार और यार से भी प्यार मीठामीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारीHappy Chocolate Day