पति-पत्नी मिलकर करें ये 4 काम, पाएंगे खुशहाल वैवाहिक जीवन

By गुलनीत कौर | Published: May 21, 2018 01:10 PM2018-05-21T13:10:04+5:302018-05-21T13:10:04+5:30

पत्नियों की कुछ बातों के कारण पति उनसे भावनात्मक रूप से दूर हो जाते हैं। ऐसा करने से बचें और रिश्ते को मजबूत बनाएं। 

Secrets of happy married life in hindi | पति-पत्नी मिलकर करें ये 4 काम, पाएंगे खुशहाल वैवाहिक जीवन

पति-पत्नी मिलकर करें ये 4 काम, पाएंगे खुशहाल वैवाहिक जीवन

अक्सर लोग ये कहते हैं कि एक परफेक्ट शादी जैसा कुछ नहीं होता है। कितनी ही कोशिश कर लो, लेकिन वैवाहिक जीवन में पूरी तरह से सुख पाना मुश्किल है। मगर कोशिश करने में क्या हर्ज है? अगर पति-पत्नी चाहें तो अपने शादीशुदा जीवन को खुशियों से भर सकते हैं, उन्हें बस करने होंगे कुछ छोटे-छोटे काम।

1. पति करे सहयोग

अमूमन पतियों की ये आदत होती है कि वे घर के काम में अपनी पत्नी की मदद नहीं करते हैं। बल्कि उसके काम को और भी बढ़ाने में लग जाते हैं। पतियों का यह व्यवहार पत्नियों को ना केवल मानसिक, बल्कि भावनात्मक रूप से भी ठेस पहुंचाता है। खासतौर से वर्किंग वुमन जो कि पूरे सप्ताह घर-ऑफिस को संभालने में लगी रहती है, वह अपने पति से यह आशा रखती है कि वो उसकी मदद करेगा। अगर पति घर के एक-दो कामों में भी पत्नी की मदद कर दी तो इससे पत्नी खुश हो जाती है और दोनों में प्यार बढ़ता है।

2. पति दिल से करें आदर

हाउसवाइफ हो या वर्किंग वुमन, हर पत्नी अपने पति से यह उम्मीद करती हैं कि वह उसकी इज्जत करेगा। घर के बाहर और बंद कमरे में भी उसका सम्मान करेगा। उसकी बात सुनेगा और उसकी सोच की इज्जत करेगा। अगर पति अपनी पत्नी से आदर-सम्मान की उम्मीद रखते है तो उन्ह यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी पत्नी भी इसी सम्मानित व्यवहार की हकदार है।

3. स्पेशल फील कराएं

पति-पत्नी दोनों ही मिलकर जब अपने रिश्ते को सुखी बनाने की कोशिश करते हैं तो ऐसा रिश्ता लंबा चलता है। छोटी-छोटी दिक्कतें हर रिश्ते में आती हैं, लेकिन कुछ कोशिशें करके उसे वापस ट्रैक पर लाया जा सकता है। और इसके लिए पति-पत्नी दोनों को ही कुछ समय के अंतराल पर अपने लाइफ पार्टनर को कुछ ना कुछ सरप्राइज देते रहना चाहिए। उन्हें अपनी बातों और एक्टिविटीज से स्पेशल फील कराना चाहिए।

यह भी पढ़ें: शादी के पांच साल बाद पति-पत्नी के रिश्ते में आते हैं ये 7 बड़े बदलाव

4. पत्नियां ऐसा ना करें

पत्नियों की कुछ बातों के कारण पति उनसे भावनात्मक रूप से दूर हो जाते हैं। पत्नियों का पति पर बेवजह शक करना, दोनों के बीच के सीक्रेट्स को अपनी सहेली या अन्य रिश्तेदार से शेयर करना, बात-बात पर उन्हें टोकना, ऐसी कई बातें पतियों को पत्नी से दूर कर देती हैं। ऐसा करने से बचें और रिश्ते को मजबूत बनाएं। 

Web Title: Secrets of happy married life in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे