प्यार कभी और किसी से भी हो सकता है। प्यार करने के लिए किसी खास जगह और किसी खास माहौल की जरूरत नहीं होती। तभी तो ऑफिस में डेली काम करने वाले आपके सबसे करीबी दोस्त से भी प्यार हो जाता है। ऑफिस में काम करने वाले साथी की ओर अगर आप अट्रैक्ट हो रहे हैं तो आपको कुछ चीजें ध्यान में जरूर रखनी चाहिए।
ऑफिस में प्यार करना कोई गलत बात नहीं मगर ये जरूरी है कि ऑफिस के नियमों के हिसाब से आप कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। ऐसा ना हो कि किसी गलत के कान तक आपके इस प्यार की कहानी गलत तरीके से पहुंचायी जाए और हाथ से इज्जत भी जाए और नौकरी भी। इसीलिए ऑफिस में प्यार करना हो तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।
1. पहले करें खुद से सवाल
अक्सर ऐसा होता है कि किसी के साथ काम करने से या दिन का ज्यादा वक्त उन्हीं के साथ गुजाने से आपका उनकी तरफ अट्रैक्शन बढ़ जाता है। ये प्यार है या सिर्फ आकर्षण इसे आपको समझना होगा। इसलिए सबसे पहले अपने आप से ये सवाल करें कि आपको उनसे सचमुच प्यार है या ये सिर्फ अट्रैक्शन है।
2. गॉसिप से बिगड़ जाएगी सारी बात
इस बात को आप भी एक्सेप्ट करेंगे किऑफिस में ही सबसे ज्यादा गॉसिप भी होती है। गॉसिप का कारण ना हो तब भी गॉसिप बन जाती है। इसलिए आपको भी ये बात समझना होगा कि आप ऑफिस में किसी भी तरह गॉसिप का कारण ना बनें। क्योंकि गॉसिप को फैलते देर नहीं लगती।
3. काम पर फोकस करें
अक्सर किसी से प्यार होने के बाद आप पूरा समय उसकी के साथ बिताना चाहते हैं। अगर आपका साथी आपके ऑफिस में ही हो तब काम पर फोकस करना और मुश्किल हो जाता है। मगर आप भी ध्यान रखें कि अगर आपको किसी से प्यार है तो भी अपने काम को नजरअंदाज ना करें।
4. प्रॉब्लम मेकर्स से रहें सावधान
ऑफिस में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें भले ही आपसे कुछ मतलब ना हो मगर वो आपके लिए किसी ना किसी तरह से प्रॉब्लम्स क्रिएट करते रहते हैं। इसलिए अपनी कोई भी पर्सनल बातें उन आदमियों तक ना पहुंचने दें।
5. जांच लें कंपनी के नियम
बहुत सारी कंपनियों के ये नियम होते हैं कि कोई शादी-शुदा कपल एक-साथ एक ही कंपनी में काम नहीं कर सकता है। ऐसे में प्रॉब्लम्स तभी शुरू हो जाती है जब उन्हें प्यार हो जाता है। आप भी अपनी कंपनी की पॉलिसी को शादी करने से पहले एक बार चेक जरूर कर लें।