लाइव न्यूज़ :

योग दिवस 2018: पार्टनर के साथ करें ये 6 योगासन, नीरस जीवन में फिर से भड़क उठेगी प्यार की चिंगारी

By गुलनीत कौर | Updated: June 21, 2018 08:07 IST

जमीन पर दोनों बॉडी को स्ट्रेच करते हुए बैठ जाएं। अपने एक हाथ से एक पांव को स्ट्रेच करें और साथी के बिलकुल करीब चले जाएं। यह पोज़ बेहद रोमांटिक है।

Open in App

यह तो सभी जानते हैं कि योग के माध्यम से हम अपनी बॉडी को फिट रख सकते हैं। योग एक्सरसाइज करने का एक तरीका है जिसे करके हम अपने स्वास्थ्य में सुधार लाते हैंह लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि इसी योग से रिश्ते भी सुधारे जा सकते हैं। जी हां, अगर आपकी अपने पार्टनर से अनबन चल रही है, रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा है या फिर रोमांस कम हो गया है, तो दोनों मिलकर योग करें। लेकिन अलग-अलग नहीं, बल्कि साथ में योग करें। और आपको योग के रोमांटिक आसन करने हैं। ये आसन दोनों के बीच के प्यार को और भी बढ़ाएंगे। चलिए विश्व योग दिवस 2018 के मौके पर आपको बताते हैं 6 रोमांटिक योग आसनों के बारे में जो कपल के बीच आपसी प्यार को बढ़ाते हैं। 

1. स्ट्रेच करें

दोनों एक दूसरे के सामने खड़े हो जाएं और एक हाथ को अपने पार्टनर के कंधे पर रखें और दूसरे हाथ से अपने एक पांव को पकड़ते हुए स्ट्रेच करें। इस आसन को दोनों हाथों से एक-एक करके करीब 5 से 10 मिनट तक दोहराएं। दोनों के बीच की करीबी इस आसन को करने से बढ़ेगी। 

2. बॉल पास करना

जमीन पर बैठ जाएं और आप दोनों की पीठ एक दूसरे से मिली होनी चाहिए। एक बॉल लें और एक दूसरे के साथ पास करें। ऐसा करने से दोनों के बीच फन भी बढ़ेगा और इस एक्सरसाइज को करते हुए आप दोनों काफे एबातें भी कर सकते हैं। आजकल की बिजी लाइफ में कपल्स को एक दूसरे से बात करने का समय ही नहीं मिलता है, 10 मिनट की ये एक्सरसाइज बॉडी को रिलैक्स करने के साथ आप दोनों को समय बिताने का मौका भी देगी।

Yoga Day: सिर्फ 2 मिनट इस आसन को करने से दूर होगा पेट, कमर, जांघों का मोटापा, मिलेगा सेक्सी फिगर

3. डबल ट्री

एक साथ खड़े हो जाएं और अपने हिप को साइड से साथी के हिप के साथ टच करें। आप दायीं ओर हैं तो अपना दाहिने हाथ साइड में सीधा निकालें और बाएं हाथ को ऊपर हवा में रखें। साथी का बायां हाथ साइड में स्ट्रेच हो और दाहिना हाथ ऊपर हवा में। अब दोनों हवा में रखें हाथों से एक दूसरे को पकड़ लें. आप अपने दाहिने पांव को बाएं पांव के अर्ध हिस्से तक मोड़कर बैलेंस बनाकर खड़े हो जाएं। और साथी से भी यही पोजीशन बाएं पांव से बनाने को कहें। इज्स तरह से आप दोनों के पेड़ की अवस्था में खड़े हो जाएंगे और एक दूसरे के बॉडी बैलेंस को भी बनाए रखेंगे। यह आसन मजेदार भी है और दोनों को पास भी लाता है। 

4. डबल डांसर

जमीन पर दोनों बॉडी को स्ट्रेच करते हुए बैठ जाएं। अपने एक हाथ से एक पांव को स्ट्रेच करें और साथी के बिलकुल करीब चले जाएं। यह पोज़ बेहद रोमांटिक है।

5. डबल बोट

जमीन पर एक दूसरे के सामने बैठकर दोनों अपने पांव को सामने की ओर हवा में ले जाएं और हाथों को सीधा लाकर एक दूसरे को कसकर पकड़ लें। यह एक डबल बोट (नांव) बनाएगा। इस पोज को करते हुए आप एक दूसरे का सहारा बनेंगे।

विश्व योग दिवस 2018: योग के लिए बेस्ट हैं ये 6 जगहें

6. पुश-अप्स

अलग-अलग पुश-अप्स तो आपने किए होंगे, लेकिन एक साथ मिलकर करेंगे तो दोनों के बीच का प्यार बढ़ेगा। रोमांटिक पुश-अप्स पोज में नीचे लड़का और लडकी ऊपर रहती है। दोनों इस अवस्था में पुश-अप्स करते हैं। यह फन से भरा भी होता है और देखने में रोमांटिक भी लगता है।

फोटो: यूट्यूब, पिनटेरेस्ट

टॅग्स :अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसरिलेशनशिप टिप्सहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

रिश्ते नाते अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत