लाइव न्यूज़ :

इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे २०२०: खुश रहना चाहते हैं तो अपनी लाइफ से इन 5 लोगों को कर दीजिए 'Delete'

By मेघना वर्मा | Updated: March 20, 2020 12:24 IST

इस हैप्पीनेस डे का कॉन्सेप्ट यूनाइटेड नेशनस न्यू वर्ल्ड ऑर्डर प्रोजेक्ट की सीईओ Jayme Illien ने की थी। लोगों को खुश रहने के लिए जागरुक करने के लिए इस दिन की शुरूआत हुई थी।

Open in App
ठळक मुद्देखुश रहना कोई बड़ी बात नहीं। बस अपनी जिंदगी से कुछ लोगों को अपनी लाइफ से डिलीट करके आप खुश रह सकते हैं। इस बार इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस की थीम है हैप्पीनेस फॉर ऑल। 

दुनिया के हर किसी व्यक्ति को खुश रहने का अधिकार है और इसी अधिकार को मनाने के लिए हर साल 20 मार्च को पूरी दुनिया में इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस मनाया जाता है। अगर आपकी वजह से कभी किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आयी है तो आप खुद को लकी समझिए। क्योंकि किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना बड़ी बात होती है। 

इस हैप्पीनेस डे का कॉन्सेप्ट यूनाइटेड नेशनस न्यू वर्ल्ड ऑर्डर प्रोजेक्ट की सीईओ Jayme Illien ने की थी। लोगों को खुश रहने के लिए जागरुक करने के लिए इस दिन की शुरूआत हुई थी। जिसे हर साल किसी ना किसी थीम से साथ मनाया जाता है। इस बार इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस की थीम है हैप्पीनेस फॉर ऑल। 

खुश रहना कोई बड़ी बात नहीं। बस अपनी जिंदगी से कुछ लोगों को अपनी लाइफ से डिलीट करके आप खुश रह सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कौन से हैं वो लोग जिन्हें अपनी लाइफ से दूर करके आप खुद के लिए खुशियां बंटोर सकते हैं-

1. जो देते हैं मुफ्त की सलाह

आपकी जिंदगी में ऐसे बहुत से लोग होंगे जो मुफ्त की सलाह देते हैं। ऐसे लोगों से जितना बच के रहें उतना अच्छा। ऐसे लोग बिना कुछ सुने कुछ जाने बस बोलते रहते हैं। उनकी सलाह आपको और उलझन में डाल सकती है।

2. हमेशा बने रहते हैं विक्टिम

ऐसे लोगों से भी दूर रहना चाहिए जो खुद को हमेशा विक्टिम बताते हैं। बात कोई भी हो हमेशा अपने ऊपर पूरा ठीकरा ले लेते हैं। ऐसे लोग आपकी पूरी एनर्जी भी सोख लेते हैं।

3. हमेशा शिकायत करने वाले

हर बात पर शिकायत करने वाले लोग भी आपको नेगेटिव कर देते हैं। ये ना सिर्फ लोगों की बुराई करते हैं बल्कि माहौल को नेगेटिव बना देते हैं। 

4. दूसरों को दोष देने वाले

गलती भले ही हो मगर उसे कभी एक्सेप्ट नहीं करते। ऐसे लोग किसी के सगे नहीं होते। समय आने पर ये आप पर भी दांव खेल जाते हैं। इसलिए ऐसे लोगों से भी दो हाथ की दूर बनाकर रखना सही है। 

5. फिजूल बातें करने वाले

कोई काम नहीं फिर भी घंटों किसी भी टॉपिक पर बात कर सकें। यूं कहें बस फिजूल की बातें करने वाले लोगों से भी जितना दूर रहेंगे उतना ही खुश रहेंगे। ऐसे लोग दूसरों की सिर्फ निंदा करते हैं। 

मार्च में ही क्यों मनाया जाता हैप्पीनेस डे?

दरअसल मार्च वो महीना है जिसमें दिन और रात दोनों एक बराबर होते हैं। मार्च के इस महीने को विषुव महीना भी कहा जाता है। जो ह्यूमन्स के लिए एक सार्वभौमिक घटना है। ऐसा तब होता है जब पृथ्वी की भूमध्य रेखा सूर्य की के केंद्र से होकर गुजरती है। इसलिए मार्च में इस दिन को मनाया जाता है। 

टॅग्स :रिलेशनशिप टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को दे ये गिफ्ट्स, देखते ही हो जाएंगे खुश; जमकर करेंगे तारीफ

रिश्ते नातेRelationship Tips: क्या आप भी कर रहीं ममाज बॉय को डेट? इन सिंपल साइन की मदद से करें पता, आपको मिल जाएगा सवाल का जवाब

रिश्ते नातेMother's Day 2024: मां के लिए अब तक नहीं खरीद पाएं हैं कोई गिफ्ट, आखिरी समय में काम आएंगे ये 5 आईडिया

स्वास्थ्यRebecca Syndrome: अपने एक्स पार्टनर को भूल नहीं पा रहे आप, रोज सोशल मीडिया पर करते हैं चेक तो हो जाए सावधान, हो सकती है ये गंभीर बीमारी

रिश्ते नातेRelationship Tips: टूटने की कगार पर है आपका रिश्ता? ये 5 तरीकों से बचाएं रिलेशनशिप

रिश्ते नाते अधिक खबरें

रिश्ते नातेKarwa Chauth 2025: अपनी पत्नी को इस करवा चौथ दें प्यार भरा तोहफा, इन गिफ्ट्स आइडिया से मिलेगी हेल्प

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: प्यार का प्रतीक वेलेंटाइन डे से जुड़ा है काला इतिहास, 14 फरवरी का राज जानकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े

रिश्ते नातेValentine’s Week 2025: शुरू हो रहा प्यार का हफ्ता, वैलेंटाइन वीक के सातों दिन होंगे खास, देखें पूरी लिस्ट

रिश्ते नातेInternational Women's Day 2024 के मौके पर अपनी लाइफ की स्पेशल वुमन को दें ये खास तोहफा, बजट फ्रेंडली होने के साथ है यूनिक

रिश्ते नातेHappy Chocolate Day 2024: चॉकलेट डे पर सिर्फ चॉकलेट से नहीं इन मैसेज से घोले मिठास, पार्टनर को भेजे ये संदेश