वैलेटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। वैसे तो हर साल इंटरनेशनल चॉकलेट डे 7 जुलाई को मनाया जाता है लेकिन वैलेंटाइन वीक का चॉकलेट डे 9 फरवरी को कपल्स के लिए बेहद खास होता है।
इस दिन कपल एक-दूसरे के बीच उनका प्यार चॉकलेट की तरह और भी मीठा होता जाता है। आप भी अपने पार्टनर को कुछ खास मैसेज या एसएमएस से चॉकलेट डे की बधाई दे सकते हैं। नीचे हम कुछ ऐसे ही प्यार मैसेज आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें भेजकर आप अपने पार्टनर को चॉकलेट डे की बधाई दे सकते हैं।
1. चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया हैआ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया हैऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंनेचॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया हैहैप्पी चॉकलेट डे 2020
2. मीठा यार और यार से भी प्यार मीठामीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारीहैप्पी चॉकलेट डे 2020
3. बिन पुकारे हमें साथ पाओगेकरो वादा कि दोस्ती आप भी निभाओगेमतलब ये नहीं कि रोज याद करनाबस याद रखना उस वक्तजब अकेले-अकेले चॉकलेट खाओगेहैप्पी चॉकलेट डे 2020
4. मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिएतन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिएखुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिएहैप्पी चॉकलेट डे 2020
5. आज चॉकलेट डे हैचॉकलेट तो खिलाओमीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओहैप्पी चॉकलेट डे 2020
6. स्वीट से दिन में अपने स्वीट से दोस्त कोस्वीट सी चॉकलेट मेरी ओर सेहैप्पी चॉकलेट डे 2020
7. प्यार का त्योहार है आयासंग अपने खुशियां लायाआओ मिल कर मनाएं इसेकोई भी रंग न रहे फीकापर सबसे पहले कर लो मुंह मीठाहैप्पी चॉकलेट डे 2020