वापस लौट आएगा दोनों के बीच का प्यार और रोमांस, फॉलो करें ये 4 टिप्स
By गुलनीत कौर | Published: May 10, 2018 10:02 AM2018-05-10T10:02:45+5:302018-05-10T10:02:45+5:30
रिश्ते में बहुत जरूरी होता है सामने वाले को अहमियत देना। केवल इतना ही अहसास दिलाने से दोनों में प्यार बना रहता है।
वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि 'जहां प्यार होता है, वहां थोड़ी बहुत नोक-झोंक तो होती ही है'। इसलिए शादी के कुछ समय बाद पति-पत्नी में छोटे-छोटे झगड़े बनने लगते हैं। लेकिन अगर इन्हें समझदारी से सुलझाया ना जाए तो ये छोटे झगड़े कब बड़ा मोड़ ले लेते हैं पता भी नहीं चलता। और आखिरकार रिश्ता टूटने तक की नौबत आ जाती है। झगड़ों को सुलझाने के लिए आपसी समझ और प्यार-रोमांस की आवश्यक्ता होती है। लेकिन अगर आपको लगता है कि समय के साथ आप दोनों के बीच का रोमांस खत्म हो गया है तो यहां जानें प्यार में रोमांस को वापस जगाने के चार गोल्डन रूल्स':
1. मैं नहीं, हम कहें
जब भी कोई बता हो, कोई विवाद हो तो मैं की जगह हम की बात करें। झगड़ा अगर दो लोगों में हुआ है तो वहां केवल खुद की सोच की बात ना करें। दो प्यार करने वालों के बीच झगड़े को सुलझाने का सबसे सरल तरीका है सामने वाले को यह अहसास दिलाना कि आप दोनों दो अलग-अलग नहीं बल्कि 'एक' है। यहां केवल 'मैं' नहीं, 'हम' हैं। जब उसे यह समझ आ जाएगी तो अपने आप ही झगड़ा सुलझ जाएगा।
2. गलती निकालने ना बैठें
जब भी कोई झगड़ा हो तो वह किन कारणों से और किस परिस्थिति में हुआ, इसपर बात करें। एक दूसरे की गलती निकालना, किसकी वजह से झगड़ा हुआ, कौन दोषी है, अगर इस बहस में उलझ गए तो झगड़ा कभी खत्म नहीं होगा। अगर झगड़े के दोषी को खोजने का बजाय उसे सुलझाने पर काम करेंगे तो पार्टनर आपके दिल में बसे प्यार को समझेगा। इस तरह से ना केवल झगड़े का अंत होगा, साथ ही दोनों में प्यार भी बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें: पति रोजाना करे ये 9 काम, पत्नी जिंदगी भर रहेगी उस पर लट्टू
3. पार्टनर की सुनें
झगड़े का कारण आप हों या वो हो, लेकिन केवल खुद सारी बात कह देना और उसकी ना सुनना, ऐसा करना रिश्ते को कमजोर बनाता है। ठंडे दिमाग से एक दूसरे की बात सुनें, बातों को इज्जत दें, ऐसा करने से सामने वाला भी आपको समझेगा और आपकी भावनाओं की कदर होगी। ये छोटी-छोटी बातें ही अगर याद रखी जाएं तो प्यार बना रहता है।
4. समझें वे क्या सोचते हैं
रिश्ते में बहुत जरूरी होता है सामने वाले को अहमियत देना। केवल इतना ही अहसास दिलाने से दोनों में प्यार बना रहता है। इसलिए वे क्या सोचते हैं, उसे जानें और समझें और कोशिश करें कि उसपर अमल भी करें। उनके सोच को सम्मान देने भर से ही रिश्ते में प्यार लौट आएगा।