Christmas 2019: इन बधाई संदेशों और मैसेज से दें अपनों को क्रिसमस की बधाई
ठळक मुद्देक्रिसमस की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। नए साल से पहले मनाए जाने वाले इस पर्व को पूरी दुनिया में मनाया जाता है।
क्रिसमस अब बस कुछ ही दिन की दूरी पर है। नए जोश और नए उत्साह के साथ यह पर्व पूरी दुनिया में मनाया जाता है। 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के सेलिब्रेशन में लोग एक-दूसरे को प्यार बांटते हैं। साथ ही ढेर सारे स्वीट्स और डिटेशज भी खाते हैं। वहीं इस दिन लोग अपने लव्ड वन को खास तोहफा देते हैं।
इस साल आप भी क्रिसमस पर अपने लव्ड वन को विश कर सकते हैं। लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को गिफ्ट देते हैं और उन्हें बधाई संदेश देकर क्रिसमस की बधाई देते हैं।
1. देवदूत बन कर कोई आएगा,सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा,क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,तोहफे खुशियों के दे जाएगा...Merry Christmas
2. क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार,जीवन में लाए खुशियां अपार,सेंटा क्लॉज आए आपके द्वार,शुभकामना हमारी करें स्वीकार...Merry Christmas
3. रब ऐसा क्रिसमस बार-बार लाएं,क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं,सेंटा क्लॉज से हर दिन मिलवाए,और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं!Merry Christmas
4. लो आ गया जिसका था इंतजार,सब मिलकर बोलो मेरे यार,दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार...Merry Christmas
5. खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्तेसदा खुशियां हो तुम्हारे रास्तेहंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरहखुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरहMerry Christmas
6. क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहारजीवन में लाये खुशियां अपारSanta Clause आये आपके द्वारशुभकामना हमारी करें स्वीकार! Merry Christmas
7. चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी हैऔर तारों ने आसमां को सजाया हैलेकर तोहफा अमन और प्यार कादेखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया हैMerry Christmas
8. क्रिसमस 2018 आये बनके उजालाखुल जाए किस्मत का ताला हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वालायही दुआ करते हैं आपका यह चाहने वालाMerry Christmas
9. आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपनेदिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएंये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जायेक्रिसमस पर, आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएंMerry Christmas
10. सबके दिलों में हो सके लिए प्यारआने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहारइस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गमक्रिसमस में हम सब करें WelcomeMerry Christmas