लाइव न्यूज़ :

CBSE Result: बच्चे के कम अंक आने पर डांटने की जगह इन 3 तरीकों से सिचुएशन करें कंट्रोल

By गुलनीत कौर | Updated: May 3, 2019 12:00 IST

मनोवैज्ञानिक एक्सपर्ट्स की मानें तो रिजल्ट के कुछ दिन पहले से ही बच्चे के दिमाग में तनाव बनना शुरू हो जाता है। यह तनाव पेरेंट्स द्वारा दिया हुआ होता है। पेरेंट्स भी क्या करें, सोसिटी के प्रेशर के चलते वे अपने बच्चे पर अच्छी से अच्छे अंक लाने का जोर डालते हैं। और अगर बच्चा रिजल्ट आने तक उसी टेंशन में रहता है कि वह माता-पिता की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगा या नहीं।

Open in App

सीबीएसई द्वारा गुरूवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें इस साल भी टॉपर की लिस्ट में दो लड़कियों ने अपना नाम दर्ज कराया है। हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा दोनों ने 500 में से 499 अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे भारत की 'टोटल पास परसेंटेज' 83।4% रही है। कल से अभी तक सब ओर 12वीं के नतीजों की चर्चा ही चल रही है। 

आपके भी आस पड़ोस या घर पर ही 12वीं का रिजल्ट प्राप्त करने वाले कई स्टूडेंट होंगे। अगर आपके खुद के बच्चे का 12वीं का रिजल्ट आया है मगर आपको उसके रिजल्ट से निराशा हासिल हुई है तो यकीनन आपके घर का माहौल अजीब होगा। आपके अलावा आपके बच्चे का मूड भी बुरी तरह खराब हो गया होगा। लेकिन अब आगे क्या करें?

सालभर तैयारी करने और परीक्षा देने के बाद अब जब रिजल्ट आया और वाकह उम्मीद से कम है तो ऐसे में निराशा का एक माहौल बनना लाजमी है। ऊपर से जब आसपास के लोग अपने बच्चे के अच्छी अंक आने की बात करते हैं और नाक चिड़ाते हुए आपके बच्चे का अंक पूछते हैं तो और भी गुस्सा आता है। मगर क्या इन सबके के असर से हम अपना और अपने बच्चे का मूड लगातार खराब रखें? या कुछ और उपाय निकाला जाए?

बच्चे के कम अंक आने पर पेरेंट्स क्या करें?

मनोवैज्ञानिक एक्सपर्ट्स की मानें तो रिजल्ट के कुछ दिन पहले से ही बच्चे के दिमाग में तनाव बनना शुरू हो जाता है। यह तनाव पेरेंट्स द्वारा दिया हुआ होता है। पेरेंट्स भी क्या करें, सोसिटी के प्रेशर के चलते वे अपने बच्चे पर अच्छी से अच्छे अंक लाने का जोर डालते हैं। और अगर बच्चा रिजल्ट आने तक उसी टेंशन में रहता है कि वह माता-पिता की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगा या नहीं।

लेकिन अब तो रिजल्ट आ गया। जैसा आपने सोचा था अवैसा नहीं हुआ। आपके बच्चे ने भी अपनी ओर से खूब मेहनत की लेकन उसे उसकी उम्मीद से कम अंक मिले। तो क्या अब कोई स्ट्रिक्ट एक्शन लिया जाना चाहिए? या फिर समझदारी का रास्ता चुना जाए। एक्सपर्ट्स की राय में इस परिस्थिति को अगर संभालना है और बच्चे का फ्यूचर संवारना है तो पेरेंट्स को आगे बताए जा रहे 3 काम करने चाहिए:

1) क्षमता से अधिक उम्मीदें ना लगाएं

सबसे पहले तो पेरेंट्स को अपने बच्चे की क्षमता जाननी चाहिए और फिर उसके बाद ही उससे उम्मीदें लगानी चाहिए। जिस तरह हाथ की पाँचों उंगलियाँ एक जैसी नहीं होती हैं उसी तरह पड़ोस का बच्चा और आपका बच्चा दोनों होशियार निकलें, यह जरूरी तो नहीं। इसलिए पहले बच्चे को परखें और फिर देखें वह क्या कर सकता है। कम उम्मीदों की वजह से दोनों को ही दुख नहीं होगा।

2) पिछली परफॉरमेंस से मैच करें

12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बैठने से पहले कई बार बच्चों के स्कूल और ट्यूशन में टेस्ट हुए होते हैं। उस दौरान उसने कैसी परफॉरमेंस दी उसपर गौर करें। रिजल्ट में उसकी क्या पेर्सब्तागे आई है थोड़ी देर उसे भुलाकर उसकी आख़िरी परफॉरमेंस पर गौर करें। अगर उसने उससे बढ़कर परफॉर्म किया है तो आपको अधिक निराश नहीं होना चाहिए। उतना ही परफॉर्म किया है तो उसे आगे अच्छी परफॉर्म करने के लिए प्रोत्साहित करें।

यह भी पढ़ें: बच्चों के बिगड़ने में ये 5 हरकतें सबसे अधिक जिम्मेदार, समय रहते कर लें कंट्रोल

3) सिर्फ नम्बरों से कुछ नहीं होता

रिजल्ट आज गया, बुरा आया, आप और बच्चा दोनों परेशान हैं। घर में तनाव का माहौल है। लेकिन अब इतने घंटों बाद भी परिस्थिति को नियंत्रण में नहीं लाएंगे तो आपका बच्चा कोई गलत कदम उठा सकता है। इसलिए उसे सामने बिठाएं। उसे लाइफ में थोड़ा सीरियस हो जाने का पाठ पढाएं। प्यार से बात करें। वह अधिक दुखी है तो उसे बताएं कि सिर्फ कुछ अंकों से उसका भविष्य नहीं बनेगा। कुछ कर दिखाने के अभी कई मौके आएँगे। इस तरह आप दोनों को तनाव से बाहर आने में मदद मिलेगी। 

टॅग्स :सीबीएसईसीबीएसई 12वी रिजल्टरिलेशनशिप टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

भारतCBSE 10 and 12 Board Exam 2026 date: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा की

भारतCBSE ने बदल दिया पूरा पैटर्न: रटंती विद्या पर नहीं, अब बच्चों का मूल्यांकन उनके सोचने, समझने और प्रयोग करने की क्षमता पर होगा आधारित

भारतCBSE Board Date Sheet 2025-2026: 17 फरवरी से पेपर शुरू?, 10,-12 बोर्ड परीक्षा की अस्थायी ‘डेटशीट’ जारी, सीबीएसई की घोषणा

भारतCBSE स्टूडेंट्स के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप पाने का शानदार मौका, 31 अक्टूबर से पहले करें अप्लाई; जानें कैसे मिलेगा फायदा

भारतसरकारी नौकरीः 52910 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया, 33950 का चयन नहीं?, मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने संसद में पेश किया डाटा

रिश्ते नाते अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

रिश्ते नातेKarwa Chauth 2025: अपनी पत्नी को इस करवा चौथ दें प्यार भरा तोहफा, इन गिफ्ट्स आइडिया से मिलेगी हेल्प

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं