Rajasthan Government: 55816 आशा सहयोगिनियों का मानदेय 15 प्रतिशत बढ़ा, राजस्थान सरकार ने दी खुशखबरी, जानें नई सैलरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 22, 2023 20:25 IST2023-06-22T20:24:11+5:302023-06-22T20:25:04+5:30

Rajasthan Government: सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की 55816 आशा सहयोगिनियों के मानदेय में 15 प्रतिशत की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

Rajasthan Government 55816 ASHA assistants Honorarium increased by 15 percent gave good news Rs 4098 per month increased from Rs 3564 | Rajasthan Government: 55816 आशा सहयोगिनियों का मानदेय 15 प्रतिशत बढ़ा, राजस्थान सरकार ने दी खुशखबरी, जानें नई सैलरी

आशा सहयोगिनियों का मानदेय 3564 से बढ़कर 4098 रुपए प्रतिमाह हो जाएगा।

Highlightsमातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में आंगनबाड़ी केन्द्रों की अहम भूमिका है। आंगनबाड़ी कर्मियों को संबल प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने कई फैसले किए हैं। आशा सहयोगिनियों का मानदेय 3564 से बढ़कर 4098 रुपए प्रतिमाह हो जाएगा।

Rajasthan Government: राजस्थान सरकार ने आशा सहयोगिनियों के मानदेय में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी का फैसला किया है। एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की 55816 आशा सहयोगिनियों के मानदेय में 15 प्रतिशत की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

राज्य में मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में आंगनबाड़ी केन्द्रों की अहम भूमिका है। आंगनबाड़ी कर्मियों को संबल प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने कई फैसले किए हैं। इसी के तहत मुख्यमंत्री गहलोत ने यह फैसला किया है। इस वृद्धि के बाद आशा सहयोगिनियों का मानदेय 3564 से बढ़कर 4098 रुपए प्रतिमाह हो जाएगा।

इस फैसले से राज्य सरकार पर 35.76 करोड़ रुपए से अधिक का अतिरिक्त वार्षिक वित्तीय भार आएगा। मुख्यमंत्री द्वारा 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी। एक अन्य फैसले के तहत सरकार ने राज्य के 10 मंदिरों, तीन किलों एवं दो महत्वपूर्ण स्मारकों में 50.40 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्य कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 

Web Title: Rajasthan Government 55816 ASHA assistants Honorarium increased by 15 percent gave good news Rs 4098 per month increased from Rs 3564

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे