Rajasthan Elections 2023 Updates: 11 बजे तक 12.09 प्रतिशत मतदान, पाली में राजनीतिक दल के एजेंट की मौत, जानें अपडेट

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 25, 2023 11:18 AM2023-11-25T11:18:12+5:302023-11-25T11:27:56+5:30

Rajasthan Elections 2023 Updates: 200 विधानसभा सीट में से 199 पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है।

Rajasthan Elections 2023 Updates Polling agent dies suspected cardiac arrest Rajasthan logs 12-09% voter turnout till 11 am, says EC see video | Rajasthan Elections 2023 Updates: 11 बजे तक 12.09 प्रतिशत मतदान, पाली में राजनीतिक दल के एजेंट की मौत, जानें अपडेट

file photo

Highlightsशनिवार को सुबह 11 बजे तक 12.9 प्रतिशत मतदान हुआ है।जयपुर जिले के कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 12.04 प्रतिशत मतदान हुआ है।जयपुर जिले में सबसे कम मतदान बगरू में हुआ, जहां 7.86 प्रतिशत वोट पड़े। 

Rajasthan Elections 2023 Updates: राजस्थान में मतदान धीरे-धीरे बढ़ रहा है। कई मतदाता, युवा और बुजुर्ग भी सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े हो गए। राज्य में 5.25 करोड़ से अधिक पात्र मतदाता 1,862 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे, जिनमें से लगभग 33% 30 वर्ष से कम उम्र के हैं।

मुख्यमंत्री गहलोत ने जोधपुर में मतदान किया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जोधपुर में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी। गहलोत अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। मतदान के बाद उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान में जो माहौल है उसके अनुसार हम कह सकते हैं कि सरकार हमारी बनेगी।

राजस्थान में ‘अंडरकरंट’ (समर्थन की शांत लहर) चल रहा है।’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में ‘अंडरकरंट’ होने का पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दावा खोखला है। गहलोत ने कहा, ‘‘अंडरकरंट का हमारा दावा ठोस है।’’ राज्य में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे।

राज्य की 200 विधानसभा सीट में से 199 पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है। मतदान शाम छह बजे तक होगा।राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को सुबह 11 बजे तक 12.9 प्रतिशत मतदान हुआ है।

जयपुर जिले के कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 12.04 प्रतिशत मतदान हुआ जो जिले के 19 निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है। सुबह नौ बजे तक शाहपुरा में 11.78 प्रतिशत, झोटवाड़ा में 11.28 प्रतिशत, चाकसू में 11.07 प्रतिशत और विराट नगर में 11.04 प्रतिशत (सभी जयपुर में) मतदान हुआ। जयपुर जिले में सबसे कम मतदान बगरू में हुआ, जहां 7.86 प्रतिशत वोट पड़े। 

राजस्थान: राजनीतिक दल के एजेंट की मौत

राजस्थान के पाली जिले में एक राजनीतिक दल के एजेंट की शनिवार को मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एजेंट शांति लाल की संभवत: हृदय गति रुकने के कारण मौत हुई। एक अधिकारी ने बताया कि सुमेरपुर निर्वाचन क्षेत्र में बूथ संख्या 47 पर राजनीतिक दल के एजेंट शांति लाल मतदान केंद्र पर ही गिर गये।

अधिकारी ने बताया कि शांति लाल को पहले नजदीकी अस्पताल और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने कहा, "संभवत: हृदय गति रुकने के कारण ऐसा हुआ।" राज्य की 200 विधानसभा सीट में से 199 पर मतदान शनिवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। करणपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के निधन के कारण इस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया है।

English summary :
Rajasthan Elections 2023 Updates Polling agent dies suspected cardiac arrest Rajasthan logs 12.09% voter turnout till 11 am, says EC see video


Web Title: Rajasthan Elections 2023 Updates Polling agent dies suspected cardiac arrest Rajasthan logs 12-09% voter turnout till 11 am, says EC see video

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे