Rajasthan Assembly Election 2023: तलाकशुदा हैं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, टोंक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र भरा, 7.5 करोड़ संपत्ति, पढ़े हलफनामा

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 31, 2023 05:52 PM2023-10-31T17:52:30+5:302023-11-01T12:24:34+5:30

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को टोंक निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Rajasthan Assembly Election sachin pilot divorced election affidavit wealth doubled in 5 years Filed nomination papers Tonk constituency assets worth Rs 7-5 crore | Rajasthan Assembly Election 2023: तलाकशुदा हैं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, टोंक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र भरा, 7.5 करोड़ संपत्ति, पढ़े हलफनामा

photo-ani

Highlightsनामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पायलट ने भूतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की।टोंक शहर में बड़ा कुआं से पटेल सर्किल तक समर्थकों के साथ जुलूस निकाला।समर्थकों के साथ टोंक शहर के बड़ा कुआं से पटेल चौक तक जुलूस निकाला।

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए टोंक निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पायलट ने भूतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। समर्थकों के साथ टोंक शहर के बड़ा कुआं से पटेल चौक तक जुलूस निकाला।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने खुद को तलाकशुदा बताया है। सचिन ने सारा पायलट से 2004 में शादी की थी और दोनों के दो बच्चे हैं। 2014 में अफवाह उड़ी थी। सारा और सचिन में तलाक हो गया, लेकिन सचिन ने इसका खंडन किया था। आज हलफनामा में तलाकशुदा लिखा।

सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने के बाद दिए एफिडेविट में पत्नी के नाम के आगे 'तलाकशुदा' लिखा है। सचिन पायलट और सारा के बीच तलाक हो जाने की जानकारी पहली बार सार्वजनिक हुई है। समर्थक भी हैरान हैं।

2018 हलफनामा में सचिन ने सारा का जिक्र किया था। 2023 में आखिर ऐसा क्यों लिखा। सचिन पायलट की संपत्ति 5 साल में दोगुनी हो गई है। सचिन के पास 2018 में 3.8 करोड़ संपत्ति थी। 2023 में बढ़कर 7.5 करोड़ हो गई है। इस दौरान कई जगह उनका स्वागत किया गया। पायलट वर्तमान में टोंक से ही विधायक हैं।

राज्य में विधानसभा की 200 सीटों के लिए एक साथ 25 नवंबर को मतदान होना है जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने टोंक सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा अभी नहीं की है। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख छह नवंबर है। पायलट ने 2018 के विधानसभा चुनाव में टोंक सीट भाजपा के यूनुस खान को 54,000 से अधिक मतों से हराकर जीती थी। '

पायलट की कुल चल संपत्ति 571.49 लाख रुपये है। पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र से अपने नामांकन पत्र के साथ दायर शपथ पत्र में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार पायलट की बैंक जमाओं में 182.68 लाख रुपये, एनएसएस व बीमा में निवेश 249.66 लाख रुपये सहित कुल चल संपत्ति 571.49 लाख रुपये है।

उनकी अचल संपत्ति 141.12 लाख रुपये है। पायलट ने 19 नवंबर 2018 में दिए गए हलफनामे में अपनी बैंक जमाएं 51.80 लाख रुपये, एनएसएस व बीमा आदि में निवेश 91.26 लाख रुपये सहित कुल चल संपत्ति 150.70 लाख रुपये बताई थी। तब उनकी अचल संपत्ति 221.98 लाख रुपये थी।

पायलट ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपनी सालाना आय 64,34,470 रुपये बताई है। शपथ पत्र में सालाना आय में कमी-बढ़ोतरी होती दिखाई गई है। इसमें पायलट ने बताया कि उन्हें वेतन के अलावा कृषि आय, वित्तीय निवेश व ब्याज से आय होती है। पायलट ने हलफनामे में खुद को 'तलाकशुदा' बताया है।

English summary :
Rajasthan Assembly Election sachin pilot divorced election affidavit wealth doubled in 5 years Filed nomination papers Tonk constituency assets worth Rs 7-5 crore


Web Title: Rajasthan Assembly Election sachin pilot divorced election affidavit wealth doubled in 5 years Filed nomination papers Tonk constituency assets worth Rs 7-5 crore

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे