Rajasthan Assembly Election 2023: राज्य कृषक ऋण राहत योजना आयोग का गठन, राजस्थान सरकार ने अध्यक्ष और चार सदस्य मनोनीत किए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 6, 2023 19:40 IST2023-10-06T19:39:27+5:302023-10-06T19:40:47+5:30

Rajasthan Assembly Election 2023: सरकारी बयान के अनुसार सेवानिवृत न्यायाधिपति प्रकाशचंद गुप्ता को आयोग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

Rajasthan Assembly Election 2023 State Farmer Debt Relief Scheme Commission Rajasthan Government nominated Chairman and four members know how it will work | Rajasthan Assembly Election 2023: राज्य कृषक ऋण राहत योजना आयोग का गठन, राजस्थान सरकार ने अध्यक्ष और चार सदस्य मनोनीत किए

file photo

Highlightsअगस्त में ‘राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत आयोग विधेयक-2023’ पारित करवाया था।‘राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत योजना आयोग’ का गठन किया गया है।सरकार ने 21 लाख से अधिक किसानों का लगभग 15 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया।

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान सरकार ने राज्य कृषक ऋण राहत योजना आयोग का गठन करते हुए इसके अध्यक्ष और चार सदस्य मनोनीत किए हैं। एक सरकारी बयान के अनुसार सेवानिवृत न्यायाधिपति प्रकाशचंद गुप्ता को आयोग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

इसके अनुसार राज्य सरकार ने प्राकृतिक एवं अन्य आपदाओं से हुए नुकसान के कारण समय पर ऋण न चुकाने वाले किसानों को राहत देने एवं उनकी जमीन को कुर्की से बचाने के लिए अगस्त में ‘राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत आयोग विधेयक-2023’ पारित करवाया था। अब इसके तहत ‘राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत योजना आयोग’ का गठन किया गया है।

सरकार ने सेवानिवृत न्यायाधिपति प्रकाशचंद गुप्ता को आयोग का अध्यक्ष मनोनित किया है। इसके अलावा सेवानिवृत आईएएस पी के गोयल, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एस एन राठौड़, हरिकुमार गोदारा एवं सुनील गहलोत को आयोग का सदस्य मनोनित किया गया है।

बयान के अनुसार कृषकों के कल्याण एवं उत्थान के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने 21 लाख से अधिक किसानों का लगभग 15 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया। इसी कड़ी में यह आयोग गठित् किया गया है।

आयोग बैंक एवं किसानों के बीच ऋण संबंधी विवादों को बातचीत के माध्यम से निपटाएगा एवं कृषि ऋण से संबंधित विभिन्न सुझाव देगा। एक अन्य फैसले के तहत सरकार ने करणी चारण एवं डिंगल साहित्य शोध संरक्षण एवं विकास बोर्ड के गठन को स्वीकृति दी है। इस बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा नौ गैर सरकारी एवं पांच सरकारी सदस्य होंगे। बोर्ड का मुख्यालय जयपुर में होगा। 

Web Title: Rajasthan Assembly Election 2023 State Farmer Debt Relief Scheme Commission Rajasthan Government nominated Chairman and four members know how it will work

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे