राजस्थान में बोले जेपी नड्डा - 'यह गहलोत सरकार नहीं है, गृह-लूट सरकार है जो घरों को लूटती है'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 2, 2023 04:12 PM2023-09-02T16:12:03+5:302023-09-02T16:14:31+5:30

राजस्थान में जे पी नड्डा ने महिलाओं के खिलाफ अपराध, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए लोगों से आह्वान किया कि अगर वे राज्य में परिदृश्य बदलना चाहते हैं तो सरकार बदलें।

JP Nadda said in Rajasthan sais yah Gehlot government nahi greeh loot government hai | राजस्थान में बोले जेपी नड्डा - 'यह गहलोत सरकार नहीं है, गृह-लूट सरकार है जो घरों को लूटती है'

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा

Highlightsकांग्रेस को देश की नहीं बल्कि राहुल गांधी की ‘रीलॉन्च’ की चिंता है - जे पी नड्डाविपक्षी अपने परिवारों के बारे में चिंतित हैं - जे पी नड्डापरिवार बचाने की चिंता है इसलिए वे प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ इकट्ठा हुए हैं - जे पी नड्डा

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर में रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में पूजा अर्चना के बाद परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले दशहरा मैदान में सभा के दौरान जे पी नड्डा ने महिलाओं के खिलाफ अपराध, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए लोगों से आह्वान किया कि अगर वे राज्य में परिदृश्य बदलना चाहते हैं तो सरकार बदलें।

उन्होंने अशोक गहलोत सरकार को घरों को लूटने वाली 'गृह-लूट' सरकार बताते हुए कहा कि सरकार ने विधायकों को भ्रष्टाचार की खुली छूट दे दी है और पैसा दिल्ली में पार्टी के 'आकाओं' की जेब भरने के लिए भेजा जाता है। विपक्षी दलों के गठबंधन पर नड्डा ने कहा कि उन्हें जनता की परवाह नहीं है और उन्हें अपना परिवार बचाने की चिंता है इसलिए वे प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ इकट्ठा हुए हैं। 

परिवर्तन यात्रा की शुरुआत पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा “यह गहलोत सरकार नहीं है, यह ‘गृह-लूट’ सरकार है, जो घरों को लूटती है। कांग्रेस का मतलब लूट, भ्रष्टाचार और कुशासन है।” उन्होंने कहा,“भ्रष्टाचार करके वे दिल्ली में अपने आकाओं की जेब भरने का काम करते हैं। उन्हें राजस्थान की शांति और खुशी की परवाह नहीं है, उनकी इच्छा भ्रष्टाचार करना, विधायकों को खुली छूट देना, खुली लूट का प्रावधान करना और यह सुनिश्चित करना है कि यह पैसा दिल्ली में बैठे आकाओं के पास जाए।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश की नहीं बल्कि राहुल गांधी की ‘रीलॉन्च’ की चिंता है। इसी तरह उन्होंने अन्य पार्टियों के नेताओं का भी नाम लिया और कहा कि उन्हें सिर्फ अपना परिवार बचाने की चिंता है। नड्डा ने कहा,“वे कहते हैं कि मोदी को हटाओ क्योंकि वे अपने परिवारों के बारे में चिंतित हैं। हम कहते हैं कि मोदी को आगे बढ़ाओ और देश को आगे ले जाओ।” 

तंज कसते नड्डा ने कहा, विपक्षी गठबंधन को सिर्फ परिवार को आगे ले जाने की चिंता है! लालू को तेजस्वी की चिंता है, सोनिया को राहुल की चिंता है, अखिलेश को डिंपल की चिंता है, उद्धव को आदित्य की चिंता है, ममता दीदी को भतीजे की चिंता है।

Web Title: JP Nadda said in Rajasthan sais yah Gehlot government nahi greeh loot government hai

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे