जयपुरः तीन ट्रक में टक्कर, आग में पांच लोगों और 12 मवेशियों की जिंदा जलने से मौत, मरने वाले में बिहार और हरियाणा निवासी, पुलिस जांच शुरू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 28, 2023 22:18 IST2023-06-28T21:53:25+5:302023-06-28T22:18:24+5:30

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जयपुर ग्रामीण) दिनेश शर्मा ने बताया कि हादसा जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूदू के पास बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे हुआ।

Jaipur Three trucks collided, five people and 12 cattle burnt alive fire Bihar and Haryana residents among dead police investigation started | जयपुरः तीन ट्रक में टक्कर, आग में पांच लोगों और 12 मवेशियों की जिंदा जलने से मौत, मरने वाले में बिहार और हरियाणा निवासी, पुलिस जांच शुरू

सांकेतिक फोटो

Highlightsसड़क किनारे खड़े दो ट्रकों में से एक ट्रक को एक अन्य बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी।आग ने तीनों ट्रक को चपेट में ले लिया। चालक खलासी सहित पांच लोगों जबकि ट्रक में ले जाये जा रहे 12 से अधिक मवेशियों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

जयपुरः जयपुर ग्रामीण के दूदू थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह तीन ट्रक के आपस में टकरा जाने बाद लगी आग में पांच लोगों और 12 मवेशियों की जिंदा जलने से मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जयपुर ग्रामीण) दिनेश शर्मा ने बताया कि हादसा जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूदू के पास बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे हुआ।

उन्होंने बताया कि सड़क किनारे खड़े दो ट्रकों में से एक ट्रक को एक अन्य बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद लगी आग ने तीनों ट्रक को चपेट में ले लिया। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक में लगी आग में एक ट्रक में सवार चालक खलासी सहित पांच लोगों जबकि ट्रक में ले जाये जा रहे 12 से अधिक मवेशियों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

दूदू के सर्किल अधिकारी जुल्फिकार ने बताया कि हादसे के समय ट्रक में हरियाणा निवासी पवन (28), संजू (18), धर्मवीर (34) और बिहार के छपरा जिला निवासी विजय (35) एवं बिजली (26) सवार थे। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों के यहां पहुंचने पर शवों की पहचान कर पोस्टमार्टम कराया जायेगा और मामला दर्ज किया जायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Jaipur Three trucks collided, five people and 12 cattle burnt alive fire Bihar and Haryana residents among dead police investigation started

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे