Assembly Elections 2023: "गहलोत सरकार ने 'वोटबैंक' की खातिर तुष्टीकरण की सभी हदें पार कर दीं", अमित शाह ने कांग्रेस शासन को फेल बताते हुए कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 23, 2023 01:37 PM2023-11-23T13:37:29+5:302023-11-23T13:41:05+5:30

अमित शाह ने राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला करते हुए कहा कि जब यहां पर दंगे हुए तो वो खामोश रहे क्योंकि उन दंगाईयों के खिलाफ एक्शन लेकर वो अपना 'वोट बैंक' नहीं खोना चाहते थे।

Assembly Elections 2023: "Gehlot government has crossed all limits of appeasement for the sake of 'vote bank'", Amit Shah said while calling Congress rule a failure | Assembly Elections 2023: "गहलोत सरकार ने 'वोटबैंक' की खातिर तुष्टीकरण की सभी हदें पार कर दीं", अमित शाह ने कांग्रेस शासन को फेल बताते हुए कहा

फाइल फोटो

Highlightsअमित शाह ने जयपुर में किया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बेहद तीखा हमला गृहमंत्री शाह ने कहा कि जब राजस्थान में कई जगहों पर दंगे हुए तो सीएम गहलोत खामोश रहे अशोक गहलोत ने दंगाईयों के खिलाफ इसलिए एक्शन नहीं लिया कि उन्हें 'वोट बैंक' खोने की चिंता थीथे।

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करने के लिए जयपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि पूरे सूबे में योजनाबद्ध तरीके से सांप्रदायिक झड़पें हुईं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खामोश रहे क्योंकि उन दंगाईयों के खिलाफ एक्शन लेकर वो अपना 'वोट बैंक' नहीं खोना चाहते थे।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि राज्य में गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को कानून-व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से फेल बताते हुए कहा कि अपराध में राजस्थान अव्वल नंबर पर है क्योंकि गहलोत सरकार ने दंगाईयों पर एक्शन लेने की बजाय आंखें चुरा लीं।

अमित शाह ने कहा, "गहलोत सरकार के दौरान तुष्टीकरण की राजनीति ने सभी हदें पार कर दीं। पिछले 5 वर्षों में छबड़ा, भीलवाड़ा, करौली, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, नोहर, मेवात, मालपुरा और जयपुर में साजिश के तहत दंगे हुए। वोट बैंक की राजनीति के कारण गहलोत सरकार ने दंगाइयों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। सालासर में राम दरबार पर बुलडोजर चलाया। अलवर में ड्रिल मशीन से शिवलिंग तोड़ा। कठूमर में गौशाला पर बुलडोजर चढ़ाया। पिछले पांच सालों में कई ऐसे मामले देख सकते हैं आप।"

इसके साथ ही गृहमंत्री शाह ने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पर भरोसा जताया।

उन्होंने कहा, "पिछले 6 महीनों से मैं राजस्थान का दौरा कर रहा हूं। मैंने पूरे राजस्थान का दौरा किया है और मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि राजस्थान में अगली सरकार भाजपा की बनेगी। हर जगह लोगों में बदलाव का मूड है।"

अमित शाह ने चुनाव से पहले व्यापक रूप से चर्चित रेड डायरी का भी जिक्र किया और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कार्यशैली पर सवाल उठाया।

गृहमंत्री ने कहा, "राजस्थान में लोग 'लाल डायरी' को लेकर अशोक गहलोत से सवाल कर रहे हैं। वे इससे क्यों डरते हैं? जनता को बताएं कि उस लाल डायरी में ऐसा क्या है, जिससे गहलोत और पूरी कांग्रेस खौफ खा रही है।"

मालूम हो कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव होगा क्योंकि करणपुर निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया है।

Web Title: Assembly Elections 2023: "Gehlot government has crossed all limits of appeasement for the sake of 'vote bank'", Amit Shah said while calling Congress rule a failure

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे