लाइव न्यूज़ :

घर पर मृत मिले वाईएसआर कांग्रेस के नेता, बड़े भाई वाईएस राजशेखर रेड्डी रह चुके मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: March 16, 2019 09:42 IST

Open in App

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के छोटे भाई और पूर्व मंत्री वाई एस विवेकानंद रेड्डी कडप्पा जिले में अपने आ‍वास पर शुक्रवार को मृत पाए गए। तड़के जब रेड्डी को उनके कर्मचारियों ने मृत पाया तब पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 (अप्राकृतिक मौत) के तहत मामला दर्ज किया। स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने इस बात की पुष्टि की कि इस मामले में अब भादसं की धारा 302 लगायी गयी है जो हत्या से जुड़ी है। 

उनकी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की जबकि आंध्रप्रदेश सरकार ने इस मौत की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) अमित गर्ग की अगुवाई में एक विशेष जांच गठित किया। वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू उनके चाचा की मौत के लिए जिम्मेदार हैं।

उन्होंने पुलीवेंदुला में घटनास्थल का दौरा करने के बाद मौत को ‘राजनीतिक रूप से नीच हरकत’ करार देते हुए संवाददाताओं से कहा कि केवल सीबीआई जांच से सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने कहा कि तीसरे पक्ष से ही जांच होने पर न्याय होगा क्योंकि वाईएसआर को राज्य पुलिस पर भरोसा नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार विवेकानंद की मौत को प्राकृतिक दिखाने के लिए सबूत गढ़ रही है।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘वह (सरकार) मेरे चाचा द्वारा कथित रूप से लिखे गये एक पत्र सामने लायी है, उसमें ड्राइवर का नाम है। जब किसी की हत्या की जा रही हो तो कैसे वह पत्र लिख सकता है।’’ 

वाईएस परिवार में यह तीसरी अप्राकृतिक मौत है। कडप्पा क्षेत्र में इस परिवार का बड़ा राजनीतिक प्रभाव है। वाई एस राजा रेड्डी की 1998 में हत्या कर दी गयी थी। इसी परिवार से जुड़े पूर्व मुख्यमंत्री एम एस राजशेखर रेड्डी की 2009 में एक हेलीकॉप्टर हादसे में मृत्यु हो गयी थी। 

वाई एस विवेकानंद रेड्डी की पहचान जमीन से जुड़े हुए नेता की थी। वह 1989 और 1994 में अपने गृहनगर पुलीवेंदुला से विधायक निर्वाचित हुए। वह कडप्पा क्षेत्र से 1999 और 2004 में सांसद थे। इसके बाद 2009 में वह विधान परिषद के सदस्य रहे।

वाई एस विवेकानंद रेड्डी के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी है। वह 68 साल के थे। पुलिस ने बताया कि उनके माथे, सिर, पीठ, हाथ और जांघ पर चोट के निशान थे। कडप्पा के पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने कहा, ‘‘हमने मामले को गंभीरता से लिया है और सभी कोणों से इसकी जांच कर रहे हैं।’’ 

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक आर पी ठाकुर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और उनसे इस मामले की सघन जांच करने और दोषियों को नहीं बख्शने को कहा।’’ 

Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटVIDEO: रोहित-यशस्वी की विस्फोटक पारी, अफ्रीकी गेंदबाजों पर बरसी चौकों-छक्कों की बारिश

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा