बसपा-सपा गठबंधन पर योगी आदित्यनाथ ने ली चुटकी, दोनों ही पार्टियों की तुलना सांप और छछूंदर से की

By भारती द्विवेदी | Published: March 5, 2018 03:01 PM2018-03-05T15:01:42+5:302018-03-05T15:01:42+5:30

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा, सुना था जब बाढ़ आती है तो सांप और नेवला एक ही डाल पर बैठ जाते हैं, दुश्मनी छोड़ देते हैं। जब प्यास लगती है तो शेर और बकरी एक ही घाट पर पानी पी लेते हैं। ऐसा ही ये गठबंधन है।'

yogi Adityanath trolls the partnership of SP -BSP, Compares them to snake and rat | बसपा-सपा गठबंधन पर योगी आदित्यनाथ ने ली चुटकी, दोनों ही पार्टियों की तुलना सांप और छछूंदर से की

बसपा-सपा गठबंधन पर योगी आदित्यनाथ ने ली चुटकी, दोनों ही पार्टियों की तुलना सांप और छछूंदर से की

नई दिल्ली, 5 मार्च: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित किया है। जनसभा को संबोधित करते हुए बहुजन समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर चुटकी ली है। योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'आज फिर दोनो (बसपा-सपा) की गठबंधन की बातें सुनने में आ रही हैं। ऐसा लगता है जैसे कोई तूफान आता है तो सांप और छछूंदर एक साथ मिलकर खड़े हो जाते हैं। इनकी ये स्थिति आ चुकी है।'


बता दें कि बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन करने का फैसला किया है। रविवार को दोनों लोकसभा क्षेत्र के बसपा जोनल को-आर्डिनेटर ने सपा प्रत्याशी को समर्थन करने की घोषणा की। बसपा का कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी को हराने के लिए यह फैसला किया गया है।

फूलपुर के सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने विधान परिषद सदस्य बनने के बाद सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। यहां से बीजेपी ने वाराणसी के पूर्व महापौर कौशलेंद्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी ने नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल और कांग्रेस ने मनीष मिश्र पर दांव लगाया है।

गोरखपुर योगी आदित्यनाथ का संसदीय क्षेत्र है। उनके इस्तीफे के बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं। बीजेपी ने उपेंद्र दत्त शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। यहां से समाजवादी पार्टी ने प्रवीण कुमार निषाद को मैदान में उतारा है। यहां सपा ने निषाद पार्टी और पीस पार्टी के साथ गठबंधन किया है। गोरखपुर और फूलपुर लोक सभा सीट के लिए मतदान 11 मार्च को होगा। चुनावों के परिणाम की घोषणा 14 मार्च को होगी। गोरखपुर सीट मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और फूलपुर सीट उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई है।

Web Title: yogi Adityanath trolls the partnership of SP -BSP, Compares them to snake and rat

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे