लाइव न्यूज़ :

राज्यपाल धनखड़ और ममता बनर्जी में ठनी, सीएम बोलीं- संविधान का पालन नहीं कर रहे हैं, पीएम और गृह मंत्रालय का अनुसरण नहीं करते

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2020 19:34 IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक में नहीं आने पर राज्यपाल द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने पर कहा कि हम कुलपतियों का सम्मान करते हैं, उन्हें हमारा 100 प्रतिशत समर्थन है। राज्यपाल को आरोप साबित करना होगा या वह पद पर बने रहने की विश्वसनीयता गंवा देंगे। 

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा विधायक डी एन राय की हत्या ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ के तहत हुई, इस दावे पर ममता ने यह टिप्पणी की। वह संविधान का पालन नहीं कर रहे हैं, प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय का अनुसरण नहीं कर रहे हैं।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जगदीप धनखड़ द्वारा राज्य की शिक्षा व्यवस्था की आलोचना करने पर कहा कि एक राज्यपाल राजनीतिक दल की तरह बात नहीं कर सकता।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक में नहीं आने पर राज्यपाल द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने पर कहा कि हम कुलपतियों का सम्मान करते हैं, उन्हें हमारा 100 प्रतिशत समर्थन है। राज्यपाल को आरोप साबित करना होगा या वह पद पर बने रहने की विश्वसनीयता गंवा देंगे। 

भाजपा विधायक डी एन राय की हत्या ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ के तहत हुई, इस दावे पर ममता ने यह टिप्पणी की। वह संविधान का पालन नहीं कर रहे हैं, प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय का अनुसरण नहीं कर रहे हैं। जगदीप धनखड़ के आरोपों पर ममता बनर्जी ने कहा ने कहा कि हम राज्यपाल के साथ नियमित संपर्क में हैं , मैंने कल उनसे चार बार बात की।

राज्य की शिक्षा प्रणाली ‘राजनीतिक रूप से बंदी’ : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल

कोलकाता, 16 जुलाई (भाषा) राज्यपाल जगदीप धनखड़ द्वारा बुधवार को बुलाई गई डिजिटल बैठक में राज्य के अधिकतर विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के नहीं पहुंचने के एक दिन बाद नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में शिक्षा व्यवस्था ‘राजनीतिक पिंजरे में बंद’ है। धनखड़ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह बैठक के संबंध में उनके पत्र की अनदेखी कर अनुपस्थित रहने वाले कुलपतियों से स्पष्टीकरण मांगेंगे। उनका यह चेतावनी भरा कदम राज्य सरकार के साथ उनके एक और टकराव का सबब बन सकता है।

कोविड-19 महामारी के बीच शैक्षणिक स्थिति पर चर्चा के लिये राज्यपाल द्वारा बुलाए गए डिजिटल सम्मेलन में सिर्फ एक कुलपति ने हिस्सा लिया। राज्यपाल प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी होते हैं। धनखड़ ने कहा कि वह अनुपस्थित रहने वाले कुलपतियों से महामारी के कारण छात्रों के सामने पेश आ रही शैक्षणिक समस्याओं पर भी जानकारी मांगेंगे। संभवत: अधिकतर कुलपतियों के अनुपस्थित रहने के संदर्भ में उन्होंने कहा, “मैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा परिदृश्य में इस राजनीतिक रूपी पिजड़े की जकड़न को बढ़ता हुआ देख रहा हूं।”

उन्होंने कहा, “कुलपतियों की डिजिटल बैठक बुलाकर मैं विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के सामने आ रही समस्याओं का हल करना चाहता था, जिसका उन्होंने पुरजोर विरोध किया और कारण सभी जानते हैं।” राज्यपाल के साथ अक्सर गतिरोध के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल में विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के तौर पर राज्यपाल की शक्तियों से संबंधित प्रासंगिक नियमों में संशोधन किया है। नये नियमों से विश्वविद्यालयों के कामकाज में राज्यपाल की भूमिका व्यापक रूप से कम हुई है। नए नियमों के तहत राज्यपाल और विश्वविद्यालयों के बीच होने वाले सभी संवाद उच्च शिक्षा विभाग के जरिये होंगे।

बैठक में कुलपतियों की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए धनखड़ ने कहा, “क्या शिक्षा विभाग और कुलपति खुद यह घोषणा कर सकते हैं कि वे कुलाधिपति की बात नहीं मानेंगे? क्या वे जवाबदेह नहीं हैं? वे कब जवाबदेह बनेंगे?” उन्होंने हालांकि कुलपतियों की अनुपस्थिति के लिये राज्य सरकार पर आरोप लगाया। कुलपतियों के मामले में “अत्याधिक संयम” दिखाने पर जोर देते हुए धनखड़ ने कहा कि उन्हें वे “अपना परिवार” मानते हैं और आरोप लगाया, “यह अपरिहार्य स्थिति राज्य सरकार द्वारा बनाई गई थी।” 

टॅग्स :पश्चिम बंगालममता बनर्जीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)टीएमसीगृह मंत्रालयनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा