विजय रूपाणी ने दूसरी बार संभाली गुजरात की बागडोर, मंत्रिमंडल में इन चेहरों को मिली जगह

By स्वाति सिंह | Published: December 26, 2017 01:58 PM2017-12-26T13:58:45+5:302017-12-26T14:46:35+5:30

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के अलावा 9 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की

Vijay Rupani Become CM, These are the new faces of Gujarat cabinet | विजय रूपाणी ने दूसरी बार संभाली गुजरात की बागडोर, मंत्रिमंडल में इन चेहरों को मिली जगह

विजय रूपाणी ने दूसरी बार संभाली गुजरात की बागडोर, मंत्रिमंडल में इन चेहरों को मिली जगह

विजय रूपाणी के हाथों में दूसरी बार गुजरात की बागडोर सौंपी गई है। मंगलवार को गांधीनगर के सचिवालय मैदान में विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री और नितिन पटेल उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ 9 कैबिनेट और 10 राज्यमंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इन सभी को राज्यपाल ओ.पी. कोहली ने शपथ दिलाई। इस समारोह में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।

कैबिनेट मंत्रिमंडल की सूची

नितिन पटेल- डिप्टी सीएम- मेहसाणा से विधायक
आरसी फालदू- बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा- अहमदाबाद के धोलका से विधायक
कौशिक पटेल- नारानपुर से विधायक
सौरभ पटेल- बोटाद विधानसभा सीट से विधायक
गणपत वसावा- दक्षिण गुजरात के मंगरोल के विधायक
जयेश रादडिया- सौराष्ट्र के जेतपुर विधानसभा सीट से विधायक
दिलीप ठाकोर- चाणस्मा सीट से विधायक
ईश्वर परमार- सूरत के बारडोली विधानसभा सीटे से विधायक

राज्य मंत्रीमंडल की सूची

प्रदीप सिंह जडेजा- अहमदाबाद के वात्वा सीट से विधायक
परबत भाई पटेल- थारड विधानसभा सीट से विधायक
पुरषोत्तम सोलंकी - भावनगर ग्रामीण सीट से विधायक
बच्चूभाई खबाड़- देवगढ़ बारिया से विधायक
जयद्रथ सिंह परमार- हलोल विधानसभा सीट से विधायक
ईश्वर सिंह पटेल- अंकलेश्वर से विधायक
वासणभाई गोपाल भाई- कच्छ की अंजार से विधायक
दवे विभावरी- भावनगर पूर्व से विधायक
रमन लाल नानू भाई- उंबरगांव विधानसभा सीटे से विधायक
किशोर कनानी- वरच्छा से विधायक

भव्य शपथग्रहण समारोह में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, जे.पी. नड्डा, अनंत कुमार समेत कई अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया। इस समारोह में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे समेत कई अन्य बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। इनके अलावा केशुभाई पटेल और शंकर सिंह वाघेला ने भी शिरकत की।

रूपाणी और पटेल 22 दिसंबर को केंद्रीय पर्यवेक्षकों- वित्त मंत्री अरुण जेटली और पार्टी महासचिव सरोज पांडे की उपस्थिति में बीजेपी विधायक दल के नेता और उपनेता चुने गए थे। बीजेपी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 182 सदस्यीय सदन में 99 सीटें जीतकर सामान्य बहुमत हासिल किया था। बता दें कि गुजरात में बीजेपी पिछले 22 सालों से सत्ता में है।

Web Title: Vijay Rupani Become CM, These are the new faces of Gujarat cabinet

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे