लाइव न्यूज़ :

वेंकैया नायडू ने कहा- प्रोफेसर पी जे कुरियन की कमी महसूस करूंगा

By भाषा | Updated: July 2, 2018 10:48 IST

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने उच्च सदन के अगले उपसभापति के नाम पर सत्तापक्ष और विपक्षी पार्टियों से आम सहमति बनाने की सोमवार को अपील की। नायडू ने राज्यसभा के निवर्तमान उपसभापति पी जे कुरियन के विदाई कार्यक्रम में यह बात कही। इसमें पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्न दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया।

Open in App

नई दिल्ली, 2 जुलाई। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने उच्च सदन के अगले उपसभापति के नाम पर सत्तापक्ष और विपक्षी पार्टियों से आम सहमति बनाने की सोमवार को अपील की। नायडू ने राज्यसभा के निवर्तमान उपसभापति पी जे कुरियन के विदाई कार्यक्रम में यह बात कही। इसमें पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्न दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा , ‘‘मुझे उम्मीद है कि सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टियां आम सहमति से प्रोफेसर कुरियन का उपयुक्त विकल्प ढूंढेंगी क्योंकि नये उपसभापति को चुनने के लिये शीघ्र चुनाव होगा। ’’ 

बाद में संवाददाताओं से बातचीत में नायडू ने कहा कि उन्होंने दोनों पक्षों के नेताओं से बातचीत की है और उन्हें पद के लिये आम सहमति से उम्मीदवार चुनने का सुझाव दिया है। नायडू ने कहा , ‘‘ प्रोफेसर पी जे कुरियन महत्वपूर्ण साथी रहे हैं और मैं निश्चित तौर पर उनकी कमी महसूस करूंगा। उन्होंने उत्साह के साथ कार्यवाही का संचालन किया। हमेशा सदस्यों से संसद के सुचारू रूप से काम करने के लिये आम सहमति बनाने का अनुरोध किया। वह मुश्किल परिस्थितियों से निपटने में विशेषज्ञ हैं। ’’ कुरियन ने भी सांसदों से अनुरोध किया कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि सदन की कार्यवाही कम से कम बाधित हो। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद , पीयूष गोयल और विजय गोयल , राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद , भाकपा नेता डी राजा , तृणमूल कांग्रेस के नेता मनीष गुप्ता , अन्नाद्रमुक के ए नवनीतकृष्णन और एस आर बालसुब्रह्णयन , वाईएसआरसीपी के विजय साई रेड्डी समेत अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया। 

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज दुनियाभर में भारतीय मिशनों के प्रमुखों से ‘‘ वर्तमान वैश्विक व्यवस्था में अशांति के स्पष्ट संकेतों ’’ के बीच देश के हितों की रक्षा करने के लिये ‘‘ मुस्तैद एवं सतर्क ’’ रहने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि भारतीय राजदूतों को ध्यानपूर्वक रणनीतिक कूटनीतिक प्रतिक्रिया के जरिये वैश्विक स्थिति को प्रभावित करने के लिये भारत की नैतिक एवं वस्तुगत मजबूतियों का लाभ उठाना चाहिये। 

नायडू विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर की उपस्थिति में अपने आधिकारिक आवास पर 125 से अधिक भारतीय राजदूतों को संबोधित कर रहे थे। इस बीच , नायडू ने संरक्षणवाद फिर से वापस लाने वालों को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि एकीकृत वैश्विक व्यवस्था की जरूरत के बावजूद , वस्तुओं और सेवाओं के मुक्त आवागमन में बाधा उत्पन्न करने के लिये नयी ‘ दीवारें ’ खड़ी की जा रही हैं। नायडू ने अमेरिका के परोक्ष संदर्भ में यह बयान दिया। 

टॅग्स :वेंकैंया नायडूराज्य सभाउपराष्ट्रपति एम. वैंकया नायडू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआपका यहां तक पहुंचना लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को लेकर पीएम मोदी ने राज्यसभा में बोले, वीडियो

भारतराज्यसभा में राजद को हो जाएगा सफाया, राजद के पास वर्तमान में पांच और कांग्रेस के पास एक सीट

भारतजेके राज्यसभा चुनावः चौधरी मुहम्मद रमजान, शम्मी ओबेराय और सज्जाद किचलू को नेकां ने मैदान में उतारा, कांग्रेस को चौथी सीट, जानिए भाजपा प्रत्याशी कौन?

भारतPunjab Rajya Sabha Elections: जनता पार्टी अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी ने भरा बतौर निर्दलीय उम्मीदवार राज्यसभा का नामांकन, इस दल से टक्कर

भारतकौन हैं राजिंदर गुप्ता, संजीव अरोड़ा की जगह जाएंगे राज्यसभा, चुने जाएंगे निर्विरोध

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा