उत्तराखंड पंचायत चुनावः अनुशासनहीनता मामले में भाजपा में 4 और नपे, अब तक 94 पर गिरी गाज

By भाषा | Updated: October 8, 2019 16:08 IST2019-10-08T16:08:07+5:302019-10-08T16:08:07+5:30

प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने चार नेताओं को पार्टी से निष्कासन किये जाने संबंधी पत्र जारी किया। आज पार्टी से बाहर किये गये नेताओं में देहरादून जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष माया पंत भी शामिल हैं।

Uttarakhand Panchayat Election: 4 more in BJP due to indiscipline case, so far fell to 94 | उत्तराखंड पंचायत चुनावः अनुशासनहीनता मामले में भाजपा में 4 और नपे, अब तक 94 पर गिरी गाज

नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है।

Highlightsमीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने कहा कि आज की कार्रवाई के बाद पंचायत चुनावों के दौरान निकाले गये पार्टी नेताओं की संख्या 94 हो गयी है।अनुशासन पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसका उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा।

उत्तराखंड में चल रहे पंचायत चुनावों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने के आरोप में चार और पार्टी नेताओं को मंगलवार को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने चार नेताओं को पार्टी से निष्कासन किये जाने संबंधी पत्र जारी किया। आज पार्टी से बाहर किये गये नेताओं में देहरादून जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष माया पंत भी शामिल हैं।

प्रदेश पार्टी मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने कहा कि आज की कार्रवाई के बाद पंचायत चुनावों के दौरान निकाले गये पार्टी नेताओं की संख्या 94 हो गयी है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और नैनीताल सांसद अजय भट्ट पहले ही कह चुके हैं कि अनुशासन पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसका उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा।

सबकी निगाहें फिलहाल इस पर हैं कि देहरादून जिले के रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काउ को इसी तरह के आरोपों के चलते दिये गये स्पष्टीकरण नोटिस पर पार्टी आगे क्या कार्रवाई करती है। बीते दिनों शर्मा का एक कथित आडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार के खिलाफ एक निर्दलीय प्रत्याशी को वोट दिये जाने की वकालत करते सुनायी दे रहे थे।

पार्टी ने इसका गंभीर संज्ञान लेते हुए छह अक्टूबर को उन्हें नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। उत्तराखंड में आजकल तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का चुनाव पांच अक्टूबर को हुआ था। 

Web Title: Uttarakhand Panchayat Election: 4 more in BJP due to indiscipline case, so far fell to 94

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे