बरसाना में आज लट्ठमार होली खेलेंगे सीएम योगी, पहले करेंगे गोबर गैस प्लांट का उद्घाटन
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 24, 2018 13:23 IST2018-02-24T11:23:00+5:302018-02-24T13:23:19+5:30
सीएम योगी लगभग 12 बजे मथुरा से बरसाना पहुंचेंगे। वहां वह रमेश बाबा की माताजी गौशाला में बनें गोबर गैस प्लांट का उद्घाटन करेंगे।

बरसाना में आज लट्ठमार होली खेलेंगे सीएम योगी, पहले करेंगे गोबर गैस प्लांट का उद्घाटन
लखनऊ, 24 फरवरी: बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा पहुंचे हैं। वहां पहुंचकर पहले सीएम ने कृष्ण जन्मभूमि का भी दौरा किया। सीएम योगी ने कहा, 'हम अपने धार्मिक स्थलों को वर्ल्ड क्लास बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे दुनियाभर के पर्यटकों यहां आएं। उन्होंने यह भी कहा कि वे भगवान कृष्ण की जन्मभूमि पर आते रहेंगे। '
UP Chief Minister Yogi Adityanath visited Krishna Janambhoomi in Mathura, said, we are trying to develop our religious sites as world class tourist destinations. pic.twitter.com/76bbaMjQTn
— ANI UP (@ANINewsUP) February 24, 2018
मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा, 'मैंने पिछले 11 महीने में न किसी को ईद मनाने से रोका न क्रिसमस मनाने से, सभी अपने तरीके से आस्था व्यक्त करते हैं। धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार सभी को है. इसके साथ ही पर्यटन की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने का अधिकार भी हम सबको है।'
इसके बाद सीएम योगी लगभग 12 बजे मथुरा से बरसाना पहुंचेंगे। वहां वह रमेश बाबा की माताजी गौशाला में बनें गोबर गैस प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह राधा बिहारी इंटर कॉलेज बरसाना में एक जनसभा करने वाले हैं। कॉलेज में होने वाली इस जनसभा में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी शामिल होने पहुंचे हैं। यहां के बाद सीएम बरसाना मंदिर जाएंगें वहां वह राधा-रानी मंदिर के दर्शन करने के बाद बरसाना की लट्ठमार होली देखंगे। फिर 24 फरवरी की शाम 6 बजे रसोत्सव में हेमा मालिनी की डांस परफॉर्मेंस भी होने वाला हैं। फिर वहीं सूफी गायक कैलाश खेर का प्रोग्राम होगा।
बता दें कि बरसाने में लगभग 40 दिनों तक होली खेली जाती है। यहां की लठ्ठमार होली दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यहां महिलाएं लठ्ठमार होली के द्वारा अपना ताकत प्रदर्शन करती हैं। माना जाता है कि भगवान कृष्ण अपने दोस्तों के साथ राधा से होली खेलने के लिए बरसाना आया करते थे, और राधा जी अपनी सहेलियों के साथ बांस की लाठियों से उन्हें दौड़ाती थीं। इसके बाद से लठ्ठमार होली बरसाना की परंपरा बन गई। यहां होली के मानाने के बाद अगले दिन नंदगांव का नंबर आता है। यहां भी महिलाएं लाठियों से मारती हैं।